नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे एडोरेबल जोड़ी विक्की कौशल(Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ(Katrina Kaif) 9 दिसंबर को पति पत्नी बन गए हैं. कपल की शाही शादी( royal wedding pictures) की तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं. खबर है कि 10 दिसंबर को विक्की कौशल(Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ(Katrina Kaif) हनीमून (Katrina Kaif-Vicky Kaushal Honeymoon) के लिए मालदीव (Maldives) रवाना होंगे.
विक्की कौशल(Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ(Katrina Kaif) शुक्रवार, 10 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे तक कलीना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वे अपने हनीमून (Honeymoon) के लिए एयरपोर्ट से डायरेक्ट मालदीव (Maldives) जाएंगे. वे मुंबई एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलेंगे. सीधा हनीमून पर रवाना होंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved