img-fluid

विक्की और कटरीना हनीमून जाएंगे मालदीव, ये है पूरा प्‍लान

December 10, 2021

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे एडोरेबल जोड़ी विक्की कौशल(Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ(Katrina Kaif) 9 दिसंबर को पति पत्नी बन गए हैं. कपल की शाही शादी( royal wedding pictures) की तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं. खबर है कि 10 दिसंबर को विक्की कौशल(Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ(Katrina Kaif) हनीमून (Katrina Kaif-Vicky Kaushal Honeymoon) के लिए मालदीव (Maldives) रवाना होंगे.
विक्की कौशल(Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ(Katrina Kaif) शुक्रवार, 10 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे तक कलीना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वे अपने हनीमून (Honeymoon) के लिए एयरपोर्ट से डायरेक्ट मालदीव (Maldives) जाएंगे. वे मुंबई एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलेंगे. सीधा हनीमून पर रवाना होंगे.



कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कपल की वेडिंग फोटोज अब सामने आ गई हैं. विक्की-कटरीना ने खुद इन्हें इंस्टा पर शेयर किया है. शादी के लाल जोड़े में कटरीना कैफ अप्सरा सी खूबसूरत लग रही हैं.
कटरीना कैफ ने शादी में लाल लहंगा, जूड़ा, माथा पट्टी, टीका, नाथ, चोकर नेकपीस समेत सभी साजो श्रृंगार वाली एक्सेसरीज पहनी हैं. कटरीना का रियल ब्राइडल लुक उनके रील लुक से बेशक खास और हटके है. कटरीना और विक्की कौशल को शादी के बाद फैंस और सेलेब्स के बधाई देने का सिलसिला जारी है. राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग करने के बाद कपल मुंबई में रिसेप्शन देगा, जहां बी-टाउन सितारे शिरकत करेंगे.

Share:

अमेरिका : समुद्र किनारे एन्‍जॉय करने गए व्‍यक्ति को मिली 7 करोड़ की ड्रग्स

Fri Dec 10 , 2021
फ्लोरिडा। अमेरिका (america) के एक शख्स को फ्लोरिडा में समुद्र के किनारे साढ़े 7 करोड़ रुपये की ड्रग्स(Drugs worth Rs 7 and a half crore found on the seashore in Florida) मिली. लेकिन उसने ईमानदारी दिखाते हुए इसके बारे में पुलिस (Police) को सूचित किया. पुलिस(Police) ने भी इस शख्स की तारीफ करते हुए कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved