जबलपुर। हनुमानताल पुलिस कार्रवाई कर वाहन चोरी करने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक दर्जन चोरी के वाहन बरामद किए है। थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चोरी की पतासाजी के लिए थाना स्तर पर गठित कि गई टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर सोनू उर्फ शरीफ उम्र 25 निवासी बडा, इमाम बाडा से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने बताया कि उसने एक हीरो होंडा बाईक के साथ ही अपने साथी मोहसिन के साथ तीन मोटर साइकिल और मोहसिन ने चार मोटर साइकिल चोरी कर घर पर रखी हैं। इसके साथ ही मोहसिन ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने दोस्त समीर के साथ मिलकर पांच और वाहन चोरी किए हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोरों में सोनू उर्फ शरीफ हम सारी उम्र 25 वर्ष निवासी मुच्छड़ होटल के पास बड़ा इमामबाड़ा हनुमानताल, मोहसीन अहमद उम्र 25 वर्ष निवासी मदरसा हुसैनिया सोनाबाई की गली और समीर अली उम्र 25 वर्ष निवासी पंप हाउस के पास न्यू आनंद नगर थाना हनुमान ताल के पास से लगभग 6 लाख कीमत के 12 दो पहिया वाहन बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved