img-fluid

जबलपुर में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, दो वाहन जब्त

January 31, 2022

जबलपुर! गोहलपुर पुलिस (Gohalpur Police) ने आज एक शातिर वाहन चोर (vicious vehicle thief) को दबोचकर उसके पास से 2 वाहन जब्त किए हैं, जिनकी कीमत 1लाख 60 हजार रूपये है। पकड़े गए दोनों चोर पुराने बदमाश हैं, जो नकली चाबी लगाकर वाहन उड़ा लेते थे। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य चोरियों के बारे में पूंछताछ कर रही है।



थाना प्रभारी गोहलपुर अरविंद चौबे ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने लेमा गार्डन मल्टी बिल्डिंग के पास आदतन अपराधी सलीम अंसारी उर्फ शेरा पिता रमजान उर्फ बाबा अंसारी 31 वर्ष निवासी बसोर मोहल्ला मोतीनाला गोहलपुर को पकड़ा। शेरा एक सफेद रंग की एक्टिवा एमपी 20 एसएस 1412 लिये हुये था। जब आरोपी से पूछताछ की गई तो एक्टीवा 18 नवम्बर 2021 को सिद्धघाट ग्वारीघाट से चोरी करना स्वीकार किया । आगे की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने एक माह पूर्व दमोह नाका क्षेत्रीय बस स्टेण्ड के अंदर से एक काले रंग की बिना नम्बर की प्लेटिना बजाज बाइक चोरी की थी, जिसे घर में छिपाकर रखा है। सलीम अंसारी उर्फ शेरा से चुराई हुई एक्टीवा एवं निशादेही पर घर पर छुपा कर रखी बाइक जब्त की गई । पुलिस आरोपी से वाहन जब्त कर अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ कर रही है ।

Share:

बाइक डिवाइडर से टकराई, व्यक्ति की हुई मौत

Mon Jan 31 , 2022
आगरमालवा! उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग-552जी (Jain-Jhalawar National Highway-552G) पर सोमवार शाम एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। सोमवार शाम को आगरमालवा जिले में सुसनेर मार्ग पर सांची दुग्ध डेयरी के सामने स्थित रोड़ डिवाइडर से टकरा कर एक अज्ञात बाइक सवार गिर गया, जिसकी मौके पर ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved