• img-fluid

    छात्रा के साहस को मिला सम्मान शातिर लुटेरे आये गिरफ्त में

  • January 28, 2022

    जबलपुर। महाकौशल कॉलेज में फस्र्ट ईयर में पढ़ रहीं एक छात्रा ने अदम्य साहस का परिचय दिया। बाईक सवार लुटेरे जब छात्रा का मोबाईल छीनकर भाग रहे थे तो उसने हिम्मत कर पीछे बैठे लुटेरे को धर दबोचा, जिसके बाद उसका साथी बाईक लेकर मौके से फरार हो गया। छात्रा ने आसपास के लोगों की से आरोपी 13 वर्षीय किशोर को पकड़कर सिविल लाईन पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद फरार हुए उसके साथी समीर खान को पुलिस की टीम ने धर दबोचा और वारदात में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल जप्त कर ली। छात्रा के उक्त साहस पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में सम्मानित किया। सिविल लाईन पुलिस ने बताया कि कु. संध्या आर्मो उम्र 21 वर्ष निवासी रामनगर शाहीनाला तिलवारा स्थानीय निवासियों के साथ एक 13 वर्षिय किशोर को पकड़कर लायी एवं बतायी कि वह महाकौशल कालेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है।


    सुबह लगभग 11.30 बजे मोबाईल से बात करते हुये कालेज जा रही थी, जैसे ही इलाहबाद बैंक चौक के पास पहुंची तभी पीछे से एक बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकिल पर 2 लड़के आये, पीछे बैठे लडके ने झपट्टा मारकर उसके हाथ से मोबाईल छीन लिया तथा दोनों भागने लगे, तभी उसने दौड़कर पीछे बैठे लड़के की जैकिट पकड़ कर खींच ली। जो उसके साथ धक्का मुक्की कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे आसपास के लोगों ने दौड़कर पकड लिया। मोटर सायकिल चलाने वाला मोटर सायकिल लेकर तेजी से भाग गया। पकड़े गये किशोर ने नाम पता पूछने पर अपना नाम बताते हुये भागने वाले का नाम समीर खान निवासी टेढीनीम हनुमानताल बताया। गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये समीर खान उम्र 20 वर्ष निवासी टेढ़ीनीम बाबा टोला हनुमानताल को घेराबंदी कर पकड़ा गया, 13 वर्षीय किशोर से छीना हुआ मोबाइल एवं पूछताछ करते हुये समीर खान के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकिल जप्त करते हुये और भी प्रकरणों में पूछताछ जारी है। आरोपी समीर खान अपराधी प्रवृत्ति का है पूर्व में थाना कैंट, विजयनगर, गढ़ा में लूट की वारदात में पकड़ा जा चुका है। छात्रा के उक्त साहस पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में सम्मानित किया।

    Share:

    सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के 12 भाजपा विधायकों का निलंबन रद्द किया

    Fri Jan 28 , 2022
    नई दिल्ली । सर्वोच्च अदालत (Supreme Court) ने महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 12 विधायकों (12 MLAs) का निलंबन (Suspension) रद्द कर दिया (Canceled) है। इस फैसले से महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) को झटका लगा (Got Setback) है। अपने आदेश में सर्वोच्च अदालत ने कहा कि जिस सत्र में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved