• img-fluid

    उपराष्ट्रपति चुनाव: BJP अपने काडर से जुड़े नेता पर लगा सकती है दांव, इन नामों की चर्चा

  • July 14, 2022

    नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव (vice president election) में भाजपा (BJP) अपने काडर से जुड़े किसी वरिष्ठ नेता को खड़ा कर सकती है। सामाजिक व क्षेत्रीय संतुलन (social and regional balance) को देखते हुए पश्चिम या उत्तर भारत (West or North India) के नेता पर दांव लगाया जा सकता है। उम्मीदवार को लेकर भाजपा नेतृत्व एक-दो दिन में अपने सहयोगी दलों (allies) के साथ विचार-विमर्श करेगा। इसके बाद पार्टी एनडीए (NDA) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा कर देगी। उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है।


    भाजपा नेतृत्व के उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने किसी वरिष्ठ और अनुभवी नेता को उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना ज्यादा है, ताकि राज्यसभा के संचालन में उसे किसी तरह की बाधा का सामना ना करना पड़े। गौरतलब है कि राज्यसभा में भाजपा व एनडीए के पास बहुमत नहीं है। हालांकि वह जोड़-तोड़ कर अधिकांश मौकों पर अपनी बढ़त साबित करती रही है।

    चूंकि भाजपा ने राष्ट्रपति पद के लिए आदिवासी महिला व पूर्वी भारत से उम्मीदवार बनाया है, ऐसे में संभावना है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए पश्चिम भारत या किसी अन्य क्षेत्र के नेता को तरजीह दी जाए। मौजूदा उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को दूसरा कार्यकाल देने समेत नए उम्मीदवार को तय करने तक के सारे विकल्प अभी भाजपा ने खुले रखे हैं। हालांकि संकेत है कि पार्टी किसी नए नेता को ही इस बार चुनाव मैदान में उतारेगी।

    इन नामों पर चर्चा
    अंदरूनी तौर पर जिन नामों को लेकर अटकलें हैं, उनमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, बंडारू दत्तात्रेय, थावरचंद गहलोत, आरिफ मोहम्मद खान, हाल में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले मुख्तार अब्बास नकवी, सुमित्रा महाजन, सुरेश प्रभु आदि शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व सरकार में शामिल वरिष्ठ मंत्रियों के नाम पर भी विचार कर सकता है।

    Share:

    गुपकार अलायंस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ी बाधाः BJP

    Thu Jul 14 , 2022
    श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में गुपकार अलायंस (Gupkar Alliance) ने विधानसभा चुनाव (assembly elections) मिलकर लड़ने का फैसला किया है। इस फैसले से छोटे राजनीतिक दलों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं पहले की धुर विरोधी रहीं पीडीपी (PDP) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) इसलिए साथ आ रही हैं क्योंकि वे भाजपा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved