भोपाल। जबलपुर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनगड़, सुप्रीम कोर्ट के जज, मप्र के चीफ जस्टिस समेत कई न्याय जगत की हस्तियां 17 और 18 सितंबर को शहर आ रही हैं। जो जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी इंस्टीट्यूट फॉर स्पेशल चिल्ड्रंस स्कूल की रजत जयंती के समारोह में शामिल होंगे। भारत के प्रधान न्यायाधीश जेपी वर्मा की स्मृति में पहली बार प्रदेश में जेपी वर्मा मेमोरियल लेक्चर का आयोजन किया जा रहा है। राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने बताया कि इतनी बड़ी हस्तियों के शहर में आने से शहर के गौरव में और इजाफा होगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों के लिए तन्खा मेमोरियल के 5 स्कूल संचालित किए जा रहे हैं, जो कि जबलपुर, भोपाल, मंडला, इंदौर व उज्जैन में संचालित हैं। इसकी शुरुआत 1997 में हुई थी।
जब मात्र 5 बच्चे थे, अब इनकी संख्या 16 सौ से अधिक है। मेरे पास कई लोगों की एप्रोच आ रही है। जो इस तरह के स्कूल खोलना चाहते हैं। मैं सभी स्पेशल चाइल्ड्स के लिए काम करना चाहता हूं। हमारे आयोजन में सभी स्कूल संचालकों व बच्चों को आमंत्रित किया जाएगा।
ऐसी होगी आयोजनों की रूपरेखा
17 सितंबर को जस्टिस तन्खा मेमोरियल फॉर स्पेशल चाइल्ड के नाम से संचालित स्कूल की रजत जयंती समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें रंगारंग कार्यक्रम होंगे। 18 सितंबर को मानस भवन में 2 घंटे का आयोजन होगा, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस जेएस वर्मा की स्मृति में जेएस वर्मा मेमोरियल लेक्चर का आयोजन होगा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनगड़ सहित सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस व मप्र के चीफ जस्टिस शामिल होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved