• img-fluid

    उपराष्ट्रपति एम वेकैंया नायडू की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

  • September 30, 2020

    नई दिल्‍ली । उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोविड-19 संक्रमित हो गए हैं. उनकी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उपराष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से मंगलवार रात इस बारे में जानकारी दी गई. उपराष्ट्रपति की पत्नी का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया, लेकिन उनकी रिपोरट निगेटिव आई है. कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उपराष्ट्रपति होम क्वारंटाइन में चले गए हैं. उपराष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट किया, “रूटीन कोरोना वायरस के टेस्ट के दौरान भारत के उपराष्ट्रपति आज सुबह पॉजिटिव पाए गए.

    बता दें कि इससे पहले, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को ही फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया था. इस कार्यक्रम में उन्होंने सभी के लिए बेहतर गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं आसान और सस्ती बनाने का आह्वान किया था. इस दौरान उपराष्ट्रपति ने कहा था, “निजी क्षेत्र आगे आ सकते हैं और सार्वजनिक-निजी साझोदारी (PPP) के जरिए इन क्षेत्रों में अपना विस्तार कर सकते हैं.”

    गौरतलब है कि भारत अमेरिका के बाद दुनिया दूसरा सबसे अधिक कोविड-19 संक्रमितों वाला देश बन गया है. भारत में कई प्रमुख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. उपराष्ट्रपति नायडू से पहले देश की कई प्रमुख हस्तियों को कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं. हाल ही में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना वायरस के चलते दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में निधन हो गया था.

    बता दें कि दुनियाभर में जहां सवा तीन करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं वहीं भारत में कोरोना वायरस के 62 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि अब भारत में नए मामलों में पिछले कुछ दिनों में जरूर थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार देर रात तक करीब 59,464 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 62,02,483 हो गयी है। इस दौरान 1086 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 96 हजार के पार 97,227 हो गयी है।

    राहत की बात यह है कि देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 56,280 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या साढे 51 लाख के पार 51,54,853 हो गयी है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 9,51,424 रह गये हैं।

    वहीं, दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना के कुल मामले अमेरिका में मिले हैं. अमेरिका में अब तक 7,373,206 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से 210,077 लोगों की मौत हो चुकी है. ब्राजील भारत के बाद तीसरे नंबर का सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. जहां अब तक 4,748,327 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

    Share:

    लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला का निधन

    Wed Sep 30 , 2020
    जयपुर ।लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के पिता श्रीकृष्ण बिड़ला का 92 साल की उम्र में मंगलवार 29 सितंबर को कोटा में निधन हो गया। ओम बिरला के पिता कोटा के वरिष्‍ठ समाज सेवी थे, लोग उन्‍हें सहकारिता क्षेत्र का पितामह भी कहते थे । वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। श्रीकृष्ण बिड़ला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved