न्यूयॉर्क । राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) ने ऐलान किया कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris) दृढ़ता के साथ (With Determination) अपनी लड़ाई जारी रखेंगी (Will continue Her Fight) । भले ही वह राष्ट्रपति पद का चुनाव हार गई हों । उन्होंने हैरिस को ‘पीढ़ियों का नेता’ करार दिया।
बाइडेन ने बुधवार को एक बयान में कहा, “वह उद्देश्य और दृढ़ संकल्प के साथ लड़ाई जारी रखेंगी। वह सभी अमेरिकियों के लिए चैंपियन बनी रहेंगी ।” उन्होंने कहा, “सबसे बढ़कर, वह एक ऐसी नेता बनी रहेंगी, जिन्हें हमारी पीढ़ियां याद रखेंगी। बाइडेन ने कहा, “आज अमेरिका ने उस कमला हैरिस को देखा, जिन्हें मैं जानता हूं और जिनका मैं प्रशंसक हूं।” बाइडेन ने कहा कि 2016 में अपनी पार्टी का नामांकन प्राप्त करने के बाद कमला को अपना उपराष्ट्रपति चुनना उनका पहला फैसला था और यह ‘मेरा सबसे अच्छा निर्णय था।’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “उनकी दास्तां अमेरिका की सबसे अच्छी कहानी का प्रतिनिधित्व करती है। और जैसा कि उन्होंने आज स्पष्ट किया, मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह उस कहानी को लिखना जारी रखेंगी।” चुनाव परिणाम के बाद अपने भाषण में कमला हैरिस हैरिस ने बाइडेन और उनकी पत्नी जिल को उनके ‘विश्वास और समर्थन’ के लिए धन्यवाद दिया।
बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपित चुनाव को जीत कर इतिहास रच दिया। वह पराजित होने के बाद चुने जाने वाले अमेरिकी इतिहास के दूसरे राष्ट्रपति बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ ग्रोवर क्लीवलैंड के नाम था जो 1892 में दूसरी बार चुनाव जीते थे। चुनाव के तमाम सर्वेक्षणों में हैरिस और ट्रंप के बीच कांटे की मुकाबले की भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन मतगणना शुरू होने के बाद ट्रंप को शायद ही कोई परेशानी का समाना करना पड़ा। उन्होंने शुरुआत से ही हैरिस पर बढ़त बना ली, जो लगातार कायम रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved