नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) बुधवार (22 मई) को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Iranian President Ibrahim Raisi) के अंतिम संस्कार में शामिल (attend the funeral) होने के लिए ईरान का दौरान करेंगे. रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सोमवार को मृत्यु हो गई थी. गुरुवार को रईसी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि उपराष्ट्रपति धनखड़ बुधवार को ईरान रवाना होंगे. रईसी के सम्मान में मंगलवार को पूरे भारत में एक दिवसीय राजकीय शोक मनाया गया. ईरान की सरकारी मीडिया ने बताया कि देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से के कोहरे वाले पहाड़ी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ घंटों बाद राष्ट्रपति रईसी, देश के विदेश मंत्री और कई अन्य अधिकारी सोमवार को मृत पाए गए.
रईसी (63 वर्ष) और उनका दल रविवार को अजरबैजान-ईरान सीमा पर एक इलाके की यात्रा से लौटने के बाद तबरीज शहर की ओर जा रहे थे. खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. रईसी को 85 वर्षीय ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी की दौड़ में अग्रणी उम्मीदवारों में से एक माना जाता था.
इसके अलावा मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली में ईरानी दूतावास का दौरा किया और हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन आमिर-अब्दुल्लाहियन की मौत पर भारत की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की. जयशंकर ने कहा कि भारत इस ‘कठिन समय’ में ईरान के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है.
उन्होंने एक्स पर कहा, ‘राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और मेरे सहयोगी विदेश मंत्री हुसैन आमिर-अब्दुल्लाहियन के दुखद निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करने के लिए आज दिल्ली में ईरान के दूतावास का दौरा किया.’ जयशंकर ने कहा, ‘उन्हें (रईसी और अब्दुल्लाहियन) हमेशा भारत के दोस्तों के रूप में याद किया जाएगा जिन्होंने भारत-ईरान संबंधों के विकास में बहुत योगदान दिया.’ पीएम मोदी ने भी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर शोक जताया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved