जबलपुर। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को जबलपुर दौरे पर पहुंचे। धनखड़ आदिवासी जननायक शंकर शाह-रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। धनखड़ ने कहा कि सीएम शिवराज का धन्यवाद, जो मुझे यहां बुलाया। सीएम शिवराज के दिल में जनजाति के विकास के लिए काफ़ी तड़प है। शिवराज सिंह का आदिवासी के विकास का सपना साकार हो रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि पेशा एक्ट के बारे में पूरी गंभीरता से काम हो रहा है। पेशा कानून इसी साल एमपी में लागू होगा। 827 वन ग्रामों को राजस्व ग्राम बना दिया गया है।
उप राष्ट्रपति ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव में आदिवासी शहीदों को स्थान दिया गया। जब भी जबलपुर आऊंगा आदिवासी संग्रहालय जाऊंगा। भारत की आजादी में बहुत बड़ा योगदान आदिवासियों का है। खेल, शिक्षा, नौकरी सभी जगह जनजाति के लोगों ने अपनी योग्यता दिखाई है। पीएम मोदी ने आदिवासी लोगों को उनका हक दिलाने का काम किया है। विकास के हवन में आदिवासी भी शामिल हो। मैं यहां आकर अभिभूत हूं, मैं धन्य हो गया। पहली बार एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनी है।
राशन परिवहन का ठेका खत्म करेंगे
कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि गरीब को राशन देने का काम भाजपा सरकार कर रही है। राशन दुकान दूर दूर थी। हमने ‘राशन आपके द्वारÓ योजना लाई। 7 लाख 13 हजार परिवार को गाड़ी के मध्यम से राशन दे रहे हैं। राशन का परिवहन में ठेका खत्म कर आदिवासी लोगों से ही राशन पहुंचाने का काम किया जाएगा। इस कदम से आदिवासी लोगों को रोजगार मिलेगा। सीएम ने कहा कि आदिवासी में सिकल सेल खत्म करने का काम किया जा रहा है। पेशा एक्ट पर हम लोग काम कर रहे हैं। चिन्हित ब्लॉक में तेंदू पत्ता ग्राम सभा ही तोड़ेगी और ग्राम सभा ही बेचेगी। इस साल से ही ये काम शुरू किया जाएगा। जंगल में गिरने वाली बास, बल्ली पर भी वन समिति का ही होगा।
छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय अब शंकर शाह विश्वविद्यालय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के युवाओं को आर्मी और पुलिस की भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा, वन समिति के शक्ति बढ़ाई गई है। तेंदू पत्ता बेचेंगे और उसका लाभ भी रखेंगे। जनजातियों के विकास में सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा, छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय को अब शंकर शाह विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाएगा। बिरसा मुंडा जयंती जो 15 नवंबर को होनी है,इसे जनजाति गौरव दिवस के नाम पर देशभर में मनाया जाएगा। मध्य प्रदेश में इस दिन अवकाश होगा। मुख्यमंत्री ने कहा, आदिवासियों से नियम विरुद्ध कोई वसूली नहीं कर सकेगा। सूदखोरों पर सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है
प्रदेश के राज्यपाल और देश की राष्ट्रपति भी आदिवासी
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि राष्ट्रप्ति, राज्यपाल भी आदीवासी हैं। पट्टा देने का काम लगातार जारी है। भाजपा सरकार आदिवासी शहीदों के संग्रहालय बना रही है। आदिवासी के सम्मान में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। आदिवासी बेटा-बेटी के विकास में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
आदिवासियों के विकास के लिए सीएम ने छप्पर फाड़कर दिया: राज्यपाल
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि आदीवासी के लिए करीब 100 करोड़ रुपए की योजना की शुरुआत हुई है। सीएम शिवराज सिंह ने जनजाति के लिए छप्पर फाड़कर दिया है। सीएम शिवराज को इस काम के लिए धन्यवाद। गोंडवाना वंश के राजा शहीद शंकर शाह, रघुनाथ शाह के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved