img-fluid

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल आएंगे उज्जैन, कालिदास समारोह के उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल

November 11, 2024

उज्जैन: कालिदास समारोह (Kalidas Festival) के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) उज्जैन आ रहे हैं, जिसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम (Tight security arrangements) किए गए हैं. उज्जैन में 12 नवंबर को यातायात व्यवस्था भी परिवर्तित रहेगी जिसे लेकर उज्जैन पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 12 नवंबर को देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उज्जैन आ रहे हैं, जिसे देखते हुए यातायात व्यवस्था परिवर्तित की गई है. दोपहर 3:00 बजे उनका आगमन होगा. इस दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी.

उज्जैन एसपी ने यह भी अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए लोग वीआईपी मार्ग से जाने से बचे और परिवर्तित मार्गों का उपयोग करें. इस दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं. शहर में सुरक्षा को लेकर 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को तैनात किया गया है.


मुंगी चौराहे से तरण ताल होकर पाइप फैक्ट्री चौराहे की ओर जाने वाले वाहन चालक तीन बत्ती चौराहे से नानाखेड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज होकर देवास और इंदौर रोड की ओर आ जा सकेंगे. इसके अलावा नानाखेड़ा चौराहे से भरतपुरी होकर देवास जाने वाले वाहन नानाखेड़ा से महामृत्युंजय द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज होकर देवास और इंदौर की ओर आ जा सकेगा.

इसी प्रकार पाइप फैक्ट्री से भरतपुरी एवं मुंगी चौराहा की ओर जाने वाले वाहन पाइप फैक्ट्री से इंजीनियरिंग कॉलेज महामृत्युंजय द्वारा नानाखेड़ा चौराहा होकर तीन बत्ती चौराहे की ओर आ जा सकेगा. उपराष्ट्रपति के उज्जैन आगमन को लेकर आस्था गार्डन प्रशांति के धाम और पाइप फैक्ट्री इलाके में भारी वाहनों का दोपहर 2:30 बजे से ही डायवर्सन हो जाएगा.

Share:

जल्द निपटारा होगा ग्वालियर की जेसी मिल के मजदूरों की लंबित देनदारियों का : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Mon Nov 11 , 2024
ग्वालियर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने ऐलान किया कि ग्वालियर की जेसी मिल के मजदूरों की लंबित देनदारियों (Pending liabilities of Gwalior’s JC Mill Workers) का जल्द निपटारा होगा (Will be settled soon) । मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान बंद पड़ी जेसी मिल पहुंचे। स्थानीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved