नई दिल्ली । संसद के विशेष सत्र (Special Session of Parliament) की शुरुआत से एक दिन पहले (A Day before the Beginning) उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति (Vice President and Chairman of Rajya Sabha) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhad) ने रविवार को नए संसद भवन के गज द्वार के शीर्ष पर (On Top of the Courtyard Gate of the New Parliament House) राष्ट्रीय ध्वज फहराया (Hoisted the National Flag) ।
इस मौके पर राज्यसभा सभापति के अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन, पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और प्रमोद तिवारी मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए, धनखड़ ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक क्षण है। भारत युग परिवर्तन का गवाह बन रहा है। दुनिया भारत की शक्ति और योगदान को पूरी तरह से पहचान रही है। हम ऐसे समय में रह रहे हैं, जहां हम विकास, उपलब्धियां देख रहे हैं।”
पांच दिवसीय विशेष संसद सत्र 18 सितंबर से शुरू होने वाला है। इस बीच, विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था कांग्रेस कार्य समिति की निर्धारित दो दिवसीय बैठक का हवाला देते हुए समारोह में शामिल नहीं हुए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved