चंडीगढ़ । भारत के उपराष्ट्रपति (Vice President of India) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhad) ने नए संसद भवन में (In New Parliament Building) हरियाणा के 50 किसानों को (50 Farmers of Haryana) भोज के लिए (For Banquet) आमंत्रित किया है (Has Invited) । धनखड़ ने कृषि प्रधान राज्य हरियाणा के किसानों की मेहनत और अथक परिश्रम की सराहना की ।
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल के नेतृत्व में 50 किसानों का प्रतिनिधि मंडल 13 अक्टूबर, 2023 को नए संसद भवन पहुंचेगा। किसानों के लिए यह एक अभूतपूर्व क्षण होगा। जब भोज के दौरान हरियाणा की कृषि विरासत का एक अनोखा उत्सव देखने को मिलेगा।
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहाकि भारत का अन्न भंडार कहा जाने वाला हरियाणा देश के कृषि परिदृश्य में अग्रणी रहा है। विभिन्न नवाचारों, अग्रणी पहलों और किसान कल्याण पर मजबूत फोकस के साथ हमारी सरकार कृषि में क्रांति ला रही है और किसान को ‘बीज से बाजार तक’ सभी सुविधाएं मुहैया करवाकर उनकी समृद्धि व प्रगति सुनिश्चित कर रही है।
जे पी दलाल ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा और चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 8 से 10 अक्टूबर तक तीन दिवसीय आयोजित हरियाणा कृषि विकास मेला-2023 के शुभारंभ अवसर पर भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ किसानों को आशीर्वाद देने व उनका मार्गदर्शन करने पहुंचे थे। उन्होंने मेले में सम्मानित हुए किसानों को भोज के लिए न्योता दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved