सिरसा । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhad) ने हरियाणा के सिरसा में (In Sirsa Haryana) दो प्रमुख शिक्षण संस्थानों के दीक्षांत समारोह (Convocation ceremony of Two major Educational Institutions) में शिरकत की (Attended) । उन्होंने जननायक चौधरी देवी लाल विद्यापीठ (जेसीडी विद्यापीठ) और ओढ़ां स्थित माता हरकी देवी कॉलेज में विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की ।
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने माता हरकी देवी कॉलेज में 360 विद्यार्थियों और जेसीडी विद्यापीठ में 400 विद्यार्थियों को स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्रियां प्रदान कीं। इस खास मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत, अनुशासन और नैतिक मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक अभय चौटाला ने की। उन्होंने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य हैं और उन्हें समाज के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जेसीडी विद्यापीठ में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला के नाम पर संग्रहालय का उद्घाटन भी किया। इस संग्रहालय में चौटाला जी से जुड़ी यादें, उनके राजनीतिक जीवन और उनके योगदान को संजो कर रखा गया है, ताकि आने वाली पीढ़ी उनके विचारों और कार्यों से प्रेरणा ले सके। अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता । उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने और अनुशासित होकर अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की सलाह दी, साथ ही उन्होंने शिक्षा को समाज के उत्थान का सबसे महत्वपूर्ण आधार बताया ।
दो शिक्षण संस्थानों में दीक्षांत समारोह760 विद्यार्थियों को डिग्रियां वितरित की गईं । कार्यक्रम की अध्यक्षता अभय चौटाला ने की ।ओम प्रकाश चौटाला संग्रहालय के उद्घाटन में विद्यार्थियों को अनुशासन और कड़ी मेहनत का संदेश दिया । इस दौरे ने सिरसा के शैक्षणिक माहौल को नई ऊर्जा दी और विद्यार्थियों में सकारात्मक प्रेरणा का संचार किया ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved