नई दिल्ली (New Delhi) । भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज (test series) का तीसरा मुकाबला गुरुवार से शुरू होगा। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के बैजबॉल को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ध्वस्त कर दिया और भारत की सीरीज में वापसी कराई। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था। जसप्रीत बुमराह दूसरे मैच में अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। उन्होंने मैच में कुल नौ विकेट लिए थे। दूसरे टेस्ट के बाद भारतीय खिलाड़ी ब्रेक पर थे और 11 फरवरी को फिर से जुड़े थे लेकिन जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट से पहले राजकोट नहीं पहुंचे हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए राजकोट नहीं पहुंचे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह बुधवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले सकते हैं। इससे पहले रिपोर्ट सामने आई थी कि बुमराह को आराम दिया जा सकता है।
हालांकि आराम देने के फैसले पर भारत के थिंक टैंक ने यू टर्न लिया है। तेज गेंदबाज ने दूसरे टेस्ट में 32 ओवर फेंके थे। भारतीय टीम मोहम्मद शमी और विराट कोहली के बिना खेल रही है और अब केएल राहुल भी तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 45 रन देकर 6 विकेट लिए। बुमराह ने दूसरी पारी में तीन विकेट लेकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
पिछले सप्ताह भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बॉलर बने थे। गेंदबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले बुमराह भारत के चौथे और पहले तेज गेंदबाज हैं। इससे पहले आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा और बिशन बेदी यह उपलब्धि हासिल हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved