img-fluid

स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में विभव कुमार की जमानत याचिका खारिज

May 27, 2024

नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ कथित मारपीट के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के पीए विभव कुमार की जमानत याचिका खारिज (Vibhav Kumar’s bail plea rejected) कर दी गई है. उन्होंने तीस हजारी कोर्ट में याचिका दायर की थी लेकिन एडिशनल सेशन जज सुशील अनुज त्यागी ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया. अब कहा जा रहा है कि वह इस फैसले के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में अपील दायर करेंगे. विभव कुमार पर 13 मई को दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल पर हमला करने का आरोप है. दिल्ली की एक अदालत द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

कोर्ट के एक आदेश बाद विभव कुमार को 24 मई को चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. वह 28 मई तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे. दिल्ली सीएम केजरीवाल के पीएम विभव कुमार को इससे पहले पांच दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा गया था. स्वाति मालीवाल के दावों के मुताबिक, 13 मई को विभव कुमार ने उन पर बेरहमी से हमला किया था और जब उन्होंने बताया कि वह पीरियड्स में हैं तब भी वह नहीं रुके. हमले के बाद मालीवाल ने दावा किया कि उनकी बांहों में दर्द है और उन्हें चलने में दिक्कत हो रही है.


AAP राज्यसभा सांसद मालीवाल के दावोंग के मुताबिक, सीएम आवास पर विभव कुमार उनकी तरफ चिल्लाते हुए आए, धमकी दी और उन्हें कथित रूप से गालियां भी दीं. उन्होंने आरोप लगाया था, विभव ने “क्रूरतापूर्वक हमला किया”, उन्हें घसीटा गया और सेंटर टेबल पर उनका सिर पटक दिया गया. दिल्ली पुलिस ने अपनी रिमांड रिपोर्ट में कहा कि यह (स्वाति मालीवाल के साथ) मारपीट का मामला एक ‘गंभीर मामला’ है, जहां “क्रूर रूप से किया गया हमला घातक” हो सकता था. पुलिस ने यह भी आरोप लगाया कि कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.”

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, “यह एक बहुत ही गंभीर मामला है जहां एक सार्वजनिक हस्ती, संसद सदस्य पर बेरहमी से हमला किया गया, जो घातक हो सकता था. सवालों के बावजूद, आरोपी ने जांच में सहयोग नहीं किया है और जवाब देने में टाल-मटोल कर रहे हैं.” विभव कुमार को मोबाइल डेटा रिकवरी के लिए पिछले हफ्ते मुंबई ले जाया गया था, जहां कथित रूप से उन्होंने गिरफ्तारी से पहले अपना मोबाइल फॉर्मेट कर दिया था. पुलिस को संदेह है कि विभव कुमार ने मोबाइल डेटा किसी शख्स को ट्रांसफर करने के बाद फोन को फॉर्मेट किया होगा. हालांकि, पुलिस ने विभव कुमार का मोबाइल, लैपटॉप, केजरीवाल के घर के सीसीटीवी फुटेज को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है.

नेशनल कमिशन फॉर वोमेन या एनसीडब्ल्यू की जांच में पता चला है कि विभव कुमार को मालीवाल के सीएम आवास पहुंचने के बाद बुलाया गया था. कमिश का कहना है कि इसलिए मुख्यमंत्री सहित मामले तमाम संबंधित लोगों की कॉल डिटेल की जांच की जानी चाहिए, ताकि यह पता लगाया जा सके कि विभव कुमार को किसके निर्देश पर सीएम आवास बुलाया गया था.

Share:

जालंधर में केजरीवाल के रोड शो से पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दागे तीखे सवाल

Mon May 27 , 2024
जालंधर । जालंधर में केजरीवाल के रोड शो से पहले (Before Kejriwal’s road show in Jalandhar) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Former Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) ने तीखे सवाल दागे (Raised Sharp Questions) । लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान को अपने पक्ष में करने के लिए तमाम राजनीतिक दलों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved