img-fluid

विभा पटेल और मालती राय ने जमा किया नामांकन

June 17, 2022

  • मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष की उपस्थिति में भाजपा की महापौर प्रत्याशी तो कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी कमलनाथ की मौजूदगी में भरा नामांकन

भोपाल। आज राजधानी में भाजपा और कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिलेगा। आज दोपहर में भाजपा और कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी का नामांकन पत्र जमा होगा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भोपाल और ग्वालियर की महापौर प्रत्याशियों का आवेदन दाखिल कराया जाएगा। इधर, भोपाल में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी विभा पटेल भी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी, इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ मौजूद रहेंगे। रैली के साथ कांग्रेस प्रत्याशी 12 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी। स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की उपस्थिति में भोपाल एवं ग्वालियर की महापौर प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। ग्वालियर में नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा भी उपस्थित रहेंगे।



सबनानी के मुताबिक मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा की उपस्थिति में भोपाल महापौर प्रत्याशी मालती राय नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ग्वालियर रवाना होंगे। ग्वालियर में दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

Share:

निकाय चुनाव को लेकर विधायक कृष्णा गौर ने की बैठक

Fri Jun 17 , 2022
भोपाल। गोविंदपुरा विधानसभा की विधायक, मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की सदस्य (राज्यमंत्री) कृष्णा गौर ने भानपुर मंडल की बैठक को संबोधित कर कहा कि, पार्टी ने प्रत्याशी की आयु सीमा तय कि है एवं प्रत्याशी वार्ड का ही निवासी हो, हमारा पार्षद प्रत्याशी कमल का फूल है, प्रत्येक वार्ड में कमल के फूल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved