मुंबई (Mumbai)। अगर आप वोडाफोन यूजर (Vodafone User) हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने 99 रुपये और 128 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी (Validity of prepaid plan) को कम कर दिया है. यानी अब आपको वोडाफोन के इन दोनों प्लान्स में लॉन्ग वैलिडिटी का बेनिफिट नहीं (not benefit of long validity) ले पाएंगे. टेलिकॉम कंपनी ने अपने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर(ARPU) के आंकड़े को बढ़ाने के लिए ऐसा किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vi अपने ARPU को बढ़ाने के लिए काफी स्ट्रगल कर रहा है. Q4 FY23 में टेलिकॉम कपंनी के ARPU में कोई QoQ ग्रोथ नहीं हुई थी. 99 रुपये और 128 रुपये के प्लान की वैलिडिटी कम करने से Vi को काफी मदद मिलने वाली है। यहां हम आपको बताएंगे कि अब आपको इन दोनों प्लान की कितनी वैलिडिटी मिलेगी और आपको कितना नुकसान होगा।
वोडाफोन आइडिया 99 रुपये वाले प्लान में अब मिलेगी इतनी वैलिडिटी
पहले आपको 99 रुपये के प्लान में पूरे 28 दिन की वैलिडिटी का मजा मिलता था। लेकिन अब इस कम करके केवल 15 दिन कर दिया गया है। इसका मतलब है कि प्लान की एक दिन की कीमत 3.53 रुपये से बढ़कर 6.6 रुपये हो गई है। इस प्लान पर मिलने वाले बाकी बेनिफिट्स पहले की तरह ही मिलेंगे। इसमें आपको 200MB डेटा, 999 रुपये का टॉकटाइम ऑफर किया जाता है लेकिन इसमें आपको कोई SMS सर्विस ऑफर नहीं की जाती है।
Vodafone 128 रुपये वाला प्लान
मुंबई में रहने वाले वोडाफोन यूजर्स को 128 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के बजाय 18 दिन की वैलिडिटी का ही फायदा मिलेगा। इसका मतलब है कि इस प्लान का डेली usage कॉस्ट 4.57 रुपये से बढ़कर 7.11 रुपये हो गई है। हालांकि इनके बैनिफिट पहले की तरह ही हैं। उपयोगकर्ताओं को 10 लोकल ऑन-नेट लाइट मिनट + सभी लेकल और इंटरनेशनल कॉल 2.5 पैसे/सेकंड पर मिलते हैं। नाइट मिनट्स का बेनिफिट्स रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक उपलब्ध है।
ध्यान दें कि 99 रुपये और 128 रुपये वाले प्लान की कम वैलिडिटी फिलहाल मुंबई यूजर्स के लिए की गई है। बाकी यूजर्स को पुरानी वैलिडिटी का बेनिफिट मिलता रहेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved