img-fluid

Vi ने लॉन्च किया नया रिचार्ज प्‍लान, 151 रुपये में Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेंगे ये फायदे

May 21, 2022

नई दिल्ली । वोडाफोन आइडिया (Vi) ने एक नया प्लान पेश किया है जो कि एक डाटा एड ऑन प्लान है। वोडाफोन आइडिया के इस प्लान के साथ 8 जीबी डाटा मिलेगा जिसकी वैधता 30 दिनों की होगी। इसके अलावा इस प्लान में तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Vi ने कुछ दिन पहले ही 82 रुपये का एक एड ऑन प्लान पेश किया है जिसके साथ 28 दिनों की वैधता के साथ SonyLiv का मोबाइल एक्सेस मिल रहा है। एयरटेल ने भी हाल ही में Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन वाला प्लान पेश किया है।

Vi की वेबसाइट के मुताबिक 151 रुपये वाले नए एड ऑन प्लान के साथ 8 जीबी डाटा के साथ तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन होगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि प्लान की वैधता 30 दिनों की है। इस प्लान के बारे में सबसे पहले Telecom Talk ने जानकारी दी है।


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत से ही तमाम टेलीकॉम कंपनियां Disney+ Hotstar के एक्सेस के साथ प्लान पेश कर रही हैं। Airtel के पास भी 399 रुपये और 839 रुपये के दो प्लान हैं जिनमें तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

इन दोनों प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। 399 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ हर रोज 2.5GB डाटा और 839 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता के साथ हर रोज 2GB डाटा मिलता है।

Share:

बैठक में CM शिवराज बोले- मुंडी क्यों हिला रहे हो, सामने देखो, मेरी नजर सब पर है...

Sat May 21 , 2022
भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आजकल अफसरों की बैठकों के दौरान लगातार क्लास लगा रहे हैं. ताजा मामला गुरुवार को भू-अधिकार योजना के तहत रखे गए वर्चुअल कार्यक्रम का है जहां बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह को मुख्यमंत्री के गुस्से का सामना करना पड़ा. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved