img-fluid

VI ने फिर दिया ग्राहकों को झटका, अब नहीं मिलेगा ज्यादा इंटरनेट, जानिए क्यों

September 09, 2021

नई दिल्ली: Vodafone Idea ने कुछ समय पहले ही सबसे छोटा प्लान बंद कर दिया था. अब Vi ने दो सर्कलों के यूजर्स (users of circles) को बड़ा झटका दिया है. कंपनी अब इन सर्कलों (तेलंगाना और आंध्र प्रदेश) के यूजर्स को डबल डाटा पैक नहीं दे रही है.

Telecom Talk रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन वेबसाइट (Website) पर बदलाव नजर आ रहा है. पहले कंपनी तीन प्लान्स (three plans) के साथ डबल डाटा (double data) देता था. लेकिन अब इसे बंद कर दिया है.

Vodafone Idea ने बंद किया यह Offer
Vodafone Idea 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 4 जीबी डाटा दिया जाता था. लेकिन अब इसको आधा कर दिया है. डबल डाटा बंद करके कंपनी अब इस प्लान के साथ रोज सिर्फ 2 जीबी डाटा (2 GB data) ही दे रही है. यह बदलाव लागू हो चुके हैं, जिसे आप वेबसाइट पर देख सकते हैं.


तीन प्लान के साथ मिलते हैं यह लाभ
इसके अलावा Vi ने और कोई बदलाव नहीं किया है. प्लान में वो सब मिलेगा, जैसे मिल रहा था. प्लान के साथ यूजर को रोज 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा अभी भी मौजूद है. तीनों प्लान के साथ ओवर द टॉप लाभ भी दिए जा रहे हैं.

इन प्लान के साथ यूजर्स को ZEE5 प्रीमियम और वीआई मूवीज और टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. इसके अलावा यूजर को ‘वीकेंड डेटा रोलओवर’ और ‘बिंज ऑल नाइट’ बेनिफिट मिलते रहेंगे. कंपनी ने सिर्फ डबल डाटा ऑफर हटा दिया है. यह बदलाव तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के यूजर्स के लिए लागू हो चुका है.

Share:

जाने कितने पढे लिखे है देश के बड़े कॉमेडियन, इनमे से एक इंदौर के St. Paul school का

Thu Sep 9 , 2021
मुंबई।कपिल शर्मा इंडिया के बेस्ट कॉमेडियन , THE KAPIL SHARMA SHOW के होस्ट कपिल शर्मा (kapil sharma) ने श्री राम आश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल (shree ram sharma senior secondary school), अमृतसर (amritsar) और हिंदू कॉलेज अमृतसर (hindu college amritsar) में पढ़ाई की है। उन्हें एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर (APJ college of fine arts […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved