भोपाल (Bhopal)। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (Ram Janmabhoomi pilgrimage site) के आह्वान पर अयोध्या (Ayodhya) में आगामी जनवरी में होने वाले रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Ramlala’s life consecration program) के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से करीब 25 लाख से अधिक परिवारों को निमंत्रण दिया जाएगा। इसके लिए श्री राम मंदिर में पूजित अक्षत (पीले चावल) कलश पांच नवंबर को ही यहां आ चुके हैं। इन पूजित अक्षत कलश को भोपाल के गुफा मंदिर में रखा गया है। मंगलवार को इन अक्षत कलशों को अलग-अलग जिलों में भेजा गया।
तीर्थ क्षेत्र न्यास के आह्वान पर इस अक्षत निमंत्रण को एक जनवरी से 15 जनवरी के बीच नगर ग्रामों में हिंदू परिवारों तक पहुंचाया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अन्य हिंदू संगठनों के साथ मिलकर इसे घर-घर तक पहुंचाएंगे। विहिप ने देश को 45 भागों में बांटकर प्रत्येक भाग के लिए 27 जनवरी से 22 फरवरी के बीच में दर्शन की व्यवस्था की है। सभी के लिए दिन और समय तय किया गया है। इसी क्रम में मध्य भारत प्रांत से दिनांक 17 फरवरी को लगभग 2,500 लोगों के दर्शनों की व्यवस्था की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved