इन्दौर। विश्व हिन्दू परिषद की मालवा प्रांत की इकाई की बैठक कल इंदौर में शुरू हुई। बैठक में कई प्रस्ताव रखे गए, जिसमें प्रमुख रूप से प्रस्ताव पारित किया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में विहिप शत-प्रतिशत मतदान पर जोर देगी और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगी। हर 6 महीने में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आगामी कार्यक्रमों और पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए प्रांतीय बैठक का आयोजन किया जाता है। कल मालवा प्रांत की बैठक धार रोड स्थित रामकृष्ण बाग में शुरू हुई।
बैठक के शुभारंभ सत्र में संत राधे-राधे बाबा, संत मोहन्तीदास, केंद्रीय उपाध्यक्ष हुकुमचंद सावला, केंद्रीय मंत्री अजय पारीक, केंद्रीय मातृशक्ति सहसंयोजिका सरोज सोनी, केंद्रीय दुर्गावाहिनी सहसंयोजिका पिंकी पंवार, प्रान्त अध्यक्ष मुकेश जैन, प्रान्त उपाध्यक्ष महेश गोठी, प्रान्त उपाध्यक्षा माला दीदी ठाकुर तथा छत्तीसगढ़ प्रान्त के संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया सहित विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे। शुभारंभ में राधे-राधे बाबा ने कहा कि रामराज्य की स्थापना हो चुकी है। विहिप ने समाज में समरसता लाने का काम किया और सभी शंकराचार्य को भी एक मंच पर लाई है।
इसके बाद बैठक में कई प्रस्ताव रखे गए। हालांकि धर्म और समाज जागरण का काम लगातार विश्व हिन्दू परिषद करती आई है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पास किया गया। यह प्रस्ताव माला ठाकुर की ओर से रखा गया और उन्होंने कहा कि हमें भाषावाद और क्षेत्रवाद जैसे विषयों से ऊपर उठकर राष्ट्र के उत्थान के लिए मतदान करें और फिर कोई दूसरा काम करें। इस दौरान शत-प्रतिशत मतदान कराने पर भी सहमति बनी। केन्द्रीय संगठन महामंत्री विनायकराव ने इस मौके पर बताया कि केन्द्रीय बैठक वर्ष में 2 बार 6 माह के अंतराल पर होती है। आज भारत में विहिप की 93 हजार समितियां हैं। आज विहिप के लगभग 5 हजार सेवा प्रकल्प चल रहे हैं। विहिप के प्रयास से 4 हजार 900 बहनों को लव जिहाद के शिकार होने से बचाया गया है। 300 से अधिक गौशालाओं का निर्माण किया गया है, वहीं पिछले 1 साल में 65 हजार से ज्यादा गौवंश को कटने से बचाया गया है। आज बैठक का अंतिम दिन है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved