• img-fluid

    तिरुपति लड्डू विवाद पर VHP ने SC से कर दी मांग, कहा- ‘लापरवाही और देरी की गुंजाइश नहीं’

  • September 23, 2024

    नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद ने सुप्रीम कोर्ट से तिरुपति के लड्डुओं में मिलावट के आरोपों का स्वत: संज्ञान लेने और दोषियों का पता लगाने के लिए जांच शुरू करने की सोमवार (23 सितंबर) को अपील की. विहिप के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की तिरुपति में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.

    आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने हाल में आरोप लगाया था कि राज्य में पूर्ववर्ती युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी की सरकार ने श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को भी नहीं बख्शा और अपने विशिष्ट स्वाद के लिए प्रसिद्ध तिरुपति लड्डुओं को बनाने के लिए घटिया सामग्री और पशु चर्बी का इस्तेमाल किया.

    विहिप ने एक विज्ञप्ति में कहा, ”सुप्रीम कोर्ट को इस मामले का स्वतः संज्ञान लेना चाहिए और एक निश्चित समयावधि में इसकी जांच कर इस अक्षम्य अपराध के दोषियों की पहचान करनी चाहिए तथा उन्हें कड़ी सजा देनी चाहिए.”


    वीएचपी की ओर से कहा गया कि इस मामले में लापरवाही और देरी की कोई गुंजाइश नहीं है, क्योंकि ऐसा होने पर हिंदू समुदाय के सदस्य राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर सकते हैं, जो इस मामले को लेकर पहले से ही अधीर हैं.

    विहिप के अनुसार, तिरुपति के लड्डुओं को लेकर पिछले चार-पांच दिन में दक्षिणी राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी वाईएसआरसीपी की ओर से एक दूसरे पर लगाए गए आरोपों-प्रत्यारोपों से हिंदू समुदाय स्तब्ध है.

    उसने कहा कि इन घटनाक्रम से दुनिया भर में श्री बालाजी (श्री वेंकटेश्वर स्वामी) के करोड़ों भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं. विहिप ने कहा कि लड्डू प्रसादम (पवित्र मिठाई) को ईश्वर का आशीर्वाद माना जाता है और पूरी आस्था से इसका सेवन किया जाता है. उसने कहा कि लड्डुओं में मिलावट के आरोपों ने भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के भक्तों का ‘घोर’ अपमान किया है.

    Share:

    'मेरी गारंटी है कि...', J&K चुनाव से पहले राहुल गांधी का ऐलान, PM मोदी पर भी दिया बड़ा बयान

    Mon Sep 23 , 2024
    पुंछ: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुंछ में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा, नरेंद्र मोदी पहले पहले छाती फैला कर बोलते थे. लेकिन इंडिया गठबंधन ने मोदी की साइकोलॉजी को बदल दिया है. जो पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved