मंगलूरू। कर्नाटक के मंगलूरू में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बवाल मच गया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जमकर बंटवाल शहर में विरोध-प्रदर्शन किया। यहां तक कि यह कार्यकर्ता पुलिस से तक भिड़ गए। हालांकि, अभी इस सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
वहीं, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हालात को नियंत्रण में लाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों और रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया है। इतना ही नहीं, कई प्रदर्शनकारी बैरिकेड पर चढ़ते और पुलिसकर्मियों से भिड़ते दिखे।
दक्षिण कन्नड़ के एसपी यतीश एन ने कहा, ‘आज ईद-ए-मिलाद त्यौहार की पूर्व संध्या पर, हमने जिले के चारों ओर पर्याप्त व्यवस्था की है और बीसी रोड पर बंटवाल शहर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया था, जिसके लिए हमने पर्याप्त व्यवस्था की है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि बंटवाल या जिले में कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो। कुछ लोगों के बीच कुछ समस्या हो रही है। मैं इसका खुलासा नहीं कर सकता कि मुद्दा क्या है। हम सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि सब कुछ शांतिपूर्ण रहे। जो कोई भी शांति भंग करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved