नई दिल्ली: ब्रिटेन के दौरे पर गए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना इस्लामी जगह के कट्टर संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड (Muslim Brotherhood) से करने पर विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad-VHP) का गुस्सा फूटा है. वीएचपी के संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन (VHP Joint General Secretary Surendra Jain) ने कहा कि राहुल गांधी एक ऐसे टूल किट गैंग के मेंबर की तरह काम कर रहे हैं, जो अपने निहित स्वार्थों के कारण देश के टुकड़े करना चाहते हैं. जैन ने कहा कि आखिर आरएसएस जैसे प्रखर राष्ट्रभक्त संगठन की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से कोई भी समझदार आदमी कैसे कर सकता है? इस तुलना से ही उनकी बुद्धि और विवेक को लेकर सवाल खड़े होते हैं.
वीएचपी के संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि राहुल गांधी संवेदनशील मुद्दों पर खिलवाड़ कर रहे हैं. वे कहते हैं कि सेना को मामूल है कि चीन गड़बड़ कर रहा है. मगर ये बात प्रधानमंत्री को नहीं मालूम? जबकि सेना ने कहा है कि चीन एक इंच जमीन भी नहीं ले सकता है. हां, चीन ने जरूर नेहरू और इंदिरा गांधी के समय में जमीन ली है. जैन ने कहा कि राहुल गांधी को इतिहास का ज्ञान सही से होना चाहिए. उनको देश को गलत दिशा में ले जाने का प्रयास नही करना चाहिए. अपने राजनीति के लिए राहुल गांधी देश को अराजकता की ओर ले जाना चाहते हैं, इस बात को देश कभी स्वीकार नहीं करेगा.
गौरतलब है कि ब्रिटेन के दौरे पर गए राहुल गांधी ने लंदन के थिंक टैंक चैथम हाउस में आरएसएस पर जमकर हमला बोला था. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में अब लोकतांत्रिक प्रतिस्पर्धा का तरीका पूरी तरह से बदल गया है. इसका कारण RSS है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि RSS एक कट्टरपंथी और फासीवादी संगठन है. RSS ने भारत की लगभग सभी प्रमुख संस्थाओं पर अपना कब्जा जमा लिया है. राहुल गांधी ने कहा कि RSS कट्टरपंथी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड जैसा ही संगठन है और उसी तरह से काम करता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved