कल शिवाजी मार्केट में संचालित दुकानों का टीम करेगी दौरा
इन्दौर। डेली कॉलेज क्षेत्र में 63 कौओं की मौत और दो कौओं में एच-5-एन-8 वायरस पाए जाने के बाद पशु चिकित्सा विभाग की टीम की निगाहें शहरभर में विदेशी पक्षियों का व्यापार करने वालों पर भी हैं। पशु चिकित्सा विभाग की टीम इसी के चलते कल नगर निगम के सामने स्थित शिवाजी मार्केट क्षेत्र का दौरा कर सकती है।
पशु चिकित्सा विभाग के उपंसचालक डॉ. पीके शर्मा ने बताया कि शहर में बड़ी संख्या में विदेशी पशु-पक्षियों का व्यापार करने वाले भी हैं, जहां से पशुप्रेमी विदेशी पशु-पक्षी खरीदते हैं। चंकि अब डेली कॉलेज क्षेत्र में 63 कौओं की मौत हुई है और 2 कौओं की जांच में खतरनाक वायरस पाया गया है, लिहाजा बर्ड फ्लू की आशंका के चलते विदेशी पक्षियों का व्यापार करने वालों पर भी विभाग की टीम निगाहें रख रही है। जिन व्यवसायियों ने पशु चिकित्सा विभाग के माध्यम से व्यवसाय का पंजीयन करा रखा है, उन्हें हिदायत दी गई है कि किसी पक्षी की अगर मौत होती है तो उसकी जानकारी विभाग को तत्काल दें। ऐसे प्रकरण छिपाने पर विभाग इन पर कार्रवाई भी कर सकता है। हालांकि बतौर सावधानी कल पशु चिकित्सा विभाग की टीम शिवाजी मार्केट क्षेत्र का दौरा कर यहां के व्यवसयियों से मुलाकात करेगी और यह भी देखेगी कि किसी पशु-पक्षी में कोई बीमारी तो नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved