• img-fluid

    डेली कॉलेज क्षेत्र में कौओं की मौत के बाद पशु चिकित्सा विभाग का कदम

  • January 03, 2021


    कल शिवाजी मार्केट में संचालित दुकानों का टीम करेगी दौरा
    इन्दौर। डेली कॉलेज क्षेत्र में 63 कौओं की मौत और दो कौओं में एच-5-एन-8 वायरस पाए जाने के बाद पशु चिकित्सा विभाग की टीम की निगाहें शहरभर में विदेशी पक्षियों का व्यापार करने वालों पर भी हैं। पशु चिकित्सा विभाग की टीम इसी के चलते कल नगर निगम के सामने स्थित शिवाजी मार्केट क्षेत्र का दौरा कर सकती है।
    पशु चिकित्सा विभाग के उपंसचालक डॉ. पीके शर्मा ने बताया कि शहर में बड़ी संख्या में विदेशी पशु-पक्षियों का व्यापार करने वाले भी हैं, जहां से पशुप्रेमी विदेशी पशु-पक्षी खरीदते हैं। चंकि अब डेली कॉलेज क्षेत्र में 63 कौओं की मौत हुई है और 2 कौओं की जांच में खतरनाक वायरस पाया गया है, लिहाजा बर्ड फ्लू की आशंका के चलते विदेशी पक्षियों का व्यापार करने वालों पर भी विभाग की टीम निगाहें रख रही है। जिन व्यवसायियों ने पशु चिकित्सा विभाग के माध्यम से व्यवसाय का पंजीयन करा रखा है, उन्हें हिदायत दी गई है कि किसी पक्षी की अगर मौत होती है तो उसकी जानकारी विभाग को तत्काल दें। ऐसे प्रकरण छिपाने पर विभाग इन पर कार्रवाई भी कर सकता है। हालांकि बतौर सावधानी कल पशु चिकित्सा विभाग की टीम शिवाजी मार्केट क्षेत्र का दौरा कर यहां के व्यवसयियों से मुलाकात करेगी और यह भी देखेगी कि किसी पशु-पक्षी में कोई बीमारी तो नहीं है।

    Share:

    बाइडन की जीत को पलटने के ट्रंप के प्रयासों में और सांसद शामिल हुए

    Sun Jan 3 , 2021
    नई दिल्ली। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के अनेक सांसद हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पलटने की वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोशिशों में उनका साथ दे रहे हैं। ट्रंप यह प्रयास कर रहे हैं कि औपचारिक तौर पर ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट की गिनती और जो बाइडन की जीत पर मोहर लगाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved