img-fluid

दिग्गजों ने बेटों पर ध्यान दिया, इसलिए प्रदेश में हार गए

December 19, 2023

मध्यप्रदेश में हार की रिपोर्ट राहुल को सौंपी

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में कांग्रेस को मिली करारी हार पर बनाई रिपोर्ट कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सौंप दी गई है। प्रदेश में चुनाव प्रभारी केसी वेणुगोपाल और चुनाव अभियान प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने अपनी रिपोर्ट में कांग्रेस की हार के लिए दिग्गज नेताओं द्वारा अपने बेटों को स्थापित करने और प्रचार में सक्रिय भूमिका नहीं निभाने का कारण बताया है। रिपोर्ट में बिना कमलनाथ व दिग्विजयसिंह का नाम लिए कहा कि जिन दो नेताओं पर कांग्रेस को जिताने का जिम्मा था, वे अपने बेटों तक सीमित रहे और अपने बेटों को स्थापित करने में लगे रहे। दोनों बड़े नेताओं ने प्रचार में कटौती की। कमलनाथ ने अधिकतम समय छिंदवाड़ा में ही बिताया और यही कांग्रेस की हार का कारण बना। गौरतलब है कि रिपोर्ट मिलने के तत्काल बाद राहुल गांधी के निर्देश पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कमलनाथ को अध्यक्ष पद से हटा दिया और उनके स्थान पर तत्काल राहुल गांधी के बेहद करीबी जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश की कमान सौंपी। साथ ही उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया। गौरतलब है कि आज महाकाल दर्शन के बाद जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे।

Share:

PM मोदी ने कहा- 'कुछ पार्टियां संसद सुरक्षा में सेंध की घटना का समर्थन कर रहीं, यह घातक'

Tue Dec 19 , 2023
नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा से सांसदों के निलंबन के बाद भाजपा के संसदीय दल की मंगलवार को बैठक हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को संबोधित भी किया। उन्होंने संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना पर विपक्षी पार्टियों को घेरते हुए कहा, “कुछ पार्टियां संसद में हुई घुसपैठ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved