मध्यप्रदेश में हार की रिपोर्ट राहुल को सौंपी
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में कांग्रेस को मिली करारी हार पर बनाई रिपोर्ट कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सौंप दी गई है। प्रदेश में चुनाव प्रभारी केसी वेणुगोपाल और चुनाव अभियान प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने अपनी रिपोर्ट में कांग्रेस की हार के लिए दिग्गज नेताओं द्वारा अपने बेटों को स्थापित करने और प्रचार में सक्रिय भूमिका नहीं निभाने का कारण बताया है। रिपोर्ट में बिना कमलनाथ व दिग्विजयसिंह का नाम लिए कहा कि जिन दो नेताओं पर कांग्रेस को जिताने का जिम्मा था, वे अपने बेटों तक सीमित रहे और अपने बेटों को स्थापित करने में लगे रहे। दोनों बड़े नेताओं ने प्रचार में कटौती की। कमलनाथ ने अधिकतम समय छिंदवाड़ा में ही बिताया और यही कांग्रेस की हार का कारण बना। गौरतलब है कि रिपोर्ट मिलने के तत्काल बाद राहुल गांधी के निर्देश पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कमलनाथ को अध्यक्ष पद से हटा दिया और उनके स्थान पर तत्काल राहुल गांधी के बेहद करीबी जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश की कमान सौंपी। साथ ही उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया। गौरतलब है कि आज महाकाल दर्शन के बाद जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved