इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 29 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Seats) के लिए मतदान (Voting) संपन्न हो गया है. प्रदेश में मतदान से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता प्रचार-प्रसार में जुटे थे. अब वोटिंग संपन्न होने के बाद प्रदेश के 60 बड़े नेताओं को देश के अन्य राज्यों में चुनावी प्रचार (Election Campaign) के लिए भेजा गया है. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने मध्य प्रदेश के नेताओं की ड्यूटी देश के अन्य राज्यों में लगाई है. इन नेताओं में सीएम, पूर्व सीएम, सांसद, मंत्री विधायक सहित संगठन के पदाधिकारी शामिल हैं.
बता दें मध्य प्रदेश में तो वोटिंग संपन्न हो गई, लेकिन अब दिल्ली, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में वोटिंग होनी है. ऐसे में बीजेपी इन राज्यों में पुरजोर तरीके से प्रचार-प्रसार अभियान में जुटी हुई है. बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व ने एमपी के नेताओं की ड्यूटी भी इन राज्यों की लोकसभा सीटों पर लगाई है. सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरण के अनुसार प्रदेश के 60 वरिष्ठ नेताओं को इन राज्यों में भेजा गया है.
बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व ने दिल्ली और ओडिशा में मध्य प्रदेश के 40 नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. ओडिशा की कुल 21 सीटों में से बीजेपी के पास अभी आठ सीटें हैं. बीजेपी शेष बची सीटों पर अपनी नजरें जमाए हुए है. ऐसे में सीट की संख्या बढ़ाने के लिए बीजेपी पूरी ताकत झोंक रही है. दिल्ली 20 नेता, जबकि 20 नेता ओडिशा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
जिन नेताओं को अन्य राज्य भेजा गया है, उनमें सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, सांसद बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, दर्शन सिंह चौधरी, राहुल सिंह लोधी, भारत सिंह कुशवाह आदि नेता ओडिशा में प्रचार प्रसार अभियान में जुटे हुए हैं. जबकि पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
जबकि प्रदेश के सीएम डॉक्टर मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली-यूपी की जिम्मेदारी दी गई है. अन्य राज्यों की तुलना में ये ज्यादा दिल्ली और यूपी पर फोकस कर रहे हैं. इनके अलावा आशुतोष तिवारी, जयपाल सिंह चावड़ा, राजेश सोनकर, श्रीकांत चतुर्वेदी, प्रणय पांडे, गौरव पारधी दिल्ली की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. जबकि डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला, मंत्री दिलीप अहिरवार, नरेन्द्र शिवाजी पटेल, सांसद गणेश सिंह और प्रद्युम्न सिंह लोधी यूपी में प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved