img-fluid

विराट कोहली और जसप्रीत जैसे दिग्गज करने वाले हैं वापसी, जानिए कब होंगे मैदान पर

August 08, 2022


नई दिल्ली: भारतीय टीम (Indian Team) का वेस्टइंडीज दौरा (West Indies Tour) समाप्त हो चूका है. पुरे दौरे के दौरान भारतीय खिलाड़ी जबर्दस्त लय में नजर आए. कैरेबियन दौरे पर युवा खिलाड़ियों ने लोगों को खासा प्रभावित किया. यही वजह है कि चयनकर्ताओं ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देते हुए जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी युवाओं पर ज्यादा भरोसा जताया है. जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) पर भारतीय टीम की अगुवाई 36 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) करेंगे.

इसके अलावा कोहली और बुमराह जैसे बड़े सितारे एक बार फिर मैदान से नदारद रहेंगे. दरअसल टीम मैनेजमेंट वरिष्ठ खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंट से पहले तरोताजा रखना चाहती है. यही वजह है कि कई बड़े सितारे जिम्बाब्वे दौरे से गायब हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से नदारद रहने के बाद कोहली के फैंस को उम्मीद थी कि वो जिम्बाब्वे के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं, लेकिन ऐसा न हो सका. हालांकि जिम्बाब्वे दौरे के बाद जल्द ही एशिया कप का आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में बड़े सितारों का खेलना लगभग कंफर्म है.


बता दें विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. उन्हें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए करीब तीन साल होने वाले हैं. अब तक उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा है. एक समय ऐसा था जब कोहली के खिलाफ विपक्षी टीम के गेंदबाज गेंदबाजी करने से खौफ खाते थे. लेकिन अब वह स्वयं उन्हीं गेंदबाजों के खिलाफ एक-एक रन के लिए जूझते हुए नजर आते हैं.

गौरतलब हो एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से हो रहा है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. इसके अगले ही दिन दुसरे मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के धुरंधर खिलाड़ियों के मैदान में उतरने की उम्मीद है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी के लिए बाबर आजम की अगुआई वाली टीम से टी20 वर्ल्ड कप में 10 विकेट की हार का हिसाब बराबर करने का एशिया कप में सुनहरा मौका होगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पहले श्रीलंका को करनी थी, लेकिन राजनीतिक उथल पुथल की वजह से अब एशिया कप (Asia Cup Schedule) का आयोजन यूएई में हो रहा है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि सभी एशियाई टीमें इस टूर्नामेंट में अपनी सबसे मजबूत टीमें भेजेंगी क्योंकि इस टूर्नामेंट के बाद टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है.

Share:

इस बड़े खतरे को भांपकर अमेरिका ने अफगानिस्तान छोड़ने का किया था फैसला

Mon Aug 8 , 2022
वाशिंगटन: अमेरिका ने अपने देश के लिए टेररिज्म से बड़े चीन के खतरे को भांपकर एक साल पहले अफगानिस्तान को छोड़ने का फैसला किया था. ताइवान की घटनाओं के बाद अब उसकी खुफिया एजेंसी सीआईए की जानकारी काफी हद तक सही साबित हो रही है. खुफिया एजेंसी के आतंकवाद रोधी केंद्र के अधिकारियों की हाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved