img-fluid

मोदी-शाह-राजनाथ समेत दिग्गजों ने दी वायु वीरों को बधाई

October 08, 2020


नई दिल्ली। भारत की शान वायुसेना आज अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर फ्लाइ पास्ट और परेड हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत देश के कई दिग्गजों ने इस मौके पर वायुसेना को बधाई दी।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि “नभःस्पृशं दीप्तम्”. शौर्य, समर्पण, दक्षता एवं पराक्रम का प्रतीक, नभ प्रहरी, शत्रु नाशक, राष्ट्र रक्षक वायुसेना के के समस्त वायु वीरों को “भारतीय वायु सेना दिवस” की हार्दिक शुभकामनाएं. युद्धकाल से लेकर शांतिकाल तक आपकी अविस्मरणीय कर्तव्यपरायणता से सम्पूर्ण राष्ट्र गौरवान्वित है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने ट्वीट में लिखा कि वायुसेना ने अपनी स्थापना के बाद से ही देश की सेवा की है और इतिहास रचा है। राजनाथ सिंह के अलावा देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी वायुसेना को इस मौके पर बधाई दी। आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना का गठन 8 अक्टूबर, 1932 को हुआ था। इसी कारण ही हर साल इसी दिन वायुसेना दिवस मनाया जाता है।

 

Share:

ट्रंप ने जारी किया वीडियो संदेश, कहा-चीन को बड़ी कीमत चुकाना होगी

Thu Oct 8 , 2020
वॉशिंगटन। कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने बुधवार को एक वीडियो संदेश जारी करके चीन को इस महामारी के लिए जिम्‍मेदार ठहराया। ट्रंप ने कहा क‍ि चीन ने दुनिया में जो किया है, उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्‍होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण उनके लिए ‘ईश्‍वर का एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved