भोपाल। जाने-माने थिएटर अभिनेता आलोक चटर्जी (Theatre actor Alok Chatterjee) का 64 साल की उम्र में निधन हो गया, उनके निधन के बाद शोक की लहर दौड़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि मध्यप्रदेश स्कूल ऑफ ड्रामा( MPSD) के पूर्व निदेशक भी थे, इसके अलावा अभिनेता ओम पुरी के बाद एनएसडी (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) के दूसरे गोल्ड मेडलिस्ट रहे। उनकी अभिनेता इरफान खान से गहरी दोस्ती भी थी।
CM डॉ मोहन ने जताया दुख
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आलोक चटर्जी के निधन पर दुख जताया हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- अपनी नाट्य प्रतिभा से भोपाल रंगमंच की प्रतिष्ठा को नव शिखर पर प्रतिष्ठित करने वाले अभिनेता और निर्देशक, मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के पूर्व निदेशक श्री आलोक चटर्जी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उनकी नाट्य प्रस्तुतियां व अभिनय रंगमंच के कलाकारों तथा नाट्य जगत के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेंगी। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। !! ॐ शांति !!
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved