img-fluid

साउथ के दिग्गज अभिनेता Kaikala Satyanarayana का निधन, 87 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

December 23, 2022

मुंबई। सिनेमा जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कैकला सत्यनारायण का 23 दिसंबर की सुबह हैदराबाद में स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। 87 साल की उम्र में अभिनेता पिछले कुछ महीनों से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। सत्यनारायण के निधन की खबर आने के तुरंत बाद पूरी सिनेमा इंडस्ट्री गम में डूब गई है। कथित तौर पर, अभिनेता का अंतिम संस्कार कल 24 दिसंबर को महाप्रस्थानम में होगा।

अभिनेता कैकला सत्यनारायण के निधन की जानकारी वामशी और शेखर ने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। वह लिखते हैं, ‘दिग्गज अभिनेता कैकला सत्यनारायण गारू का निधन हो गया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’ कैकला सत्यनारायण ने आज सुबह हैदराबाद के फिल्म नगर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। अभिनेता ने साल 1960 में नागेश्वरम्मा से शादी की और वह दो बेटियों और दो बेटों के माता-पिता हैं। सत्यनारायण का निधन तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है। फैंस और सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।


कैकला सत्यनारायण को तेलुगु सिनेमा के सबसे शानदार कलाकारों में से एक माना जाता है। उन्होंने तकरीबन 750 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है। वह महेश बाबू से लेकर एनटीआर और यश के साथ भी काम कर चुके हैं। वह अभिनेता होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी थे। उन्हें तेलुगु की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ भी प्रस्तुत की थी।

पिछले साल भी अभिनेता को सांस फूलने की शिकायत के बाद हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय भी उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही थी। 87 वर्षीय कैकला पिछले काफी समय से उम्र संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे। अभिनेता के निधन पर दक्षिण भारतीय फिल्मों के बड़े-बड़े कलाकार शोक जता रहे हैं। इन सितारों में नंदमुरी कल्याणराम का नाम भी शामिल है।

Share:

1800 गुंडों को इस साल पुलिस ने किया बांड ओवर

Fri Dec 23 , 2022
इंदौर। पुलिस कमिश्ररी के बाद इंदौर पुलिस (Indore Police) को बांड ओवर के अधिकार मिले थे।  ताकि अपराध पर नियंत्रण हो सके। इस साल पुलिस ने 1800 बदमाशों के खिलाफ बांड ओवर की कार्रवाई की है। जो पीछले सालों से अधिक है। एक साल पहले शहर में पुलिस कमिश्ररी (police commissary) लागू की गई थी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved