नई दिल्ली (New Dehli) । एक्टर मिलिंद सफई (Veteran Marathi) ने दुनिया को अलविदा (goodbye) कह दिया। वह केवल 53 साल के थे। मिलिंद कैंसर (cancer) से पीड़ित थे और कुछ समय से उनका इलाज (Treatment) चल रहा था। उनके निधन पर इंडस्ट्री (industry) के लोगों ने श्रद्धांजलि दी है।
मराठी के दिग्गज एक्टर मिलिंद सफई का निधन हो गया है। वह कैंसर से पीड़ित थे। मिलिंद 53 साल के थे और कुछ समय से उनका कैंसर का इलाज चल रहा था। शुक्रवार की सुबह 10:45 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। रिपोर्ट के मुताबिक, मिलिंद स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं से भी जूझ रहे थे। डायरेक्टर सचिन गोस्वामी ने फेसबुक पर उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है।
इंडस्ट्री के लोगों ने जताया दुख
मिलिंद सफई ने ‘आई कुथे के करते’ सीरियल के कुछ एपिसोड में एक्टिंग की। उन्होंने इसमें अरुंधति के पिता की भूमिका निभाकर लोकप्रियता हासिल की। डायरेक्टर सचिन गोस्वामी ने फेसबुक पर मिलिंद की एक तस्वीर के साथ लिखा, ‘अभिनेता मिलिंद सफई… उनका निधन हो गया है… दुखद समाचार… भावभीनी श्रद्धांजलि।’ उनके पोस्ट पर इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने हैरानी और दुख जताते हुए कमेंट किया।
एक्टर जयवंत वाडकर ने सोशल मीडिया पर मिलिंद को याद करते हुए लिखा, ‘मिलिंद सफई का कैंसर से निधन। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’
कौन थे मिलिंद सफई
मिलिंद सफई मराठी के दिग्गज एक्टर थे। उन्होंने कई मराठी सीरियल में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने फिल्में भी की थीं। उन्होंने ‘प्रेमाची गोश्त’, ‘लकडाउन’ और ‘पोस्टर ब्वॉय जैसी फिल्में कीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved