मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार (veteran lyricist) देव कोहली (Dev Kohli) का आज यानी शनिवार को निधन (death) हो गया है। 82 वर्ष की उम्र में देव ने अपनी अंतिम सांस ली। अपने करियर के दौरान उन्होंने मैंने प्यार किया, बाजीगर, जुड़वा 2, मुसाफिर, शूट आउट एट लोखंडवाला, टैक्सी नंबर 911 जैसी 100 से अधिक हिट फिल्मों के लिए गाने लिखे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved