मुंबई। दिग्गज फिल्म लेखक-निर्माता-निर्देशक राकेश कुमार (Rakesh Kumar) का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। निर्देशक ने 10 नवंबर 2022 को अंतिम सांस ली। उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। फिल्म निर्माता कैंसर से पीड़ित (suffering from cancer) थे। राकेश कुमार की याद में कल 13 नवंबर 2022 को एक प्रार्थना सभा रखी जाएगी। प्रार्थना सभा (Prayer meeting) कल शाम चार से पांच बजे तक मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) में लोखंडवाला स्थित द सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब, गार्डन नंबर 5 में रखी जाएगी।
राकेश कुमार को ‘खून पसीना’, ‘दो और दो पांच’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘याराना’, ‘जॉनी आई लव यू’, ‘दिल तुझको दिया’, ‘कौन जीता कौन हारा’, ‘कमांडर’ और ‘सूर्यवंशी’ (1992) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इन फिल्मों में से ‘दिल तुझको दिया’, ‘कमांडर’, और ‘कौन जीता कौन हारा’ का निर्माण भी उन्होंने किया। 18 अक्तूबर 1941 को जन्मे राकेश कुमार ने कुछ फिल्मों में अभिनय भी किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved