नई दिल्ली: बॉलीवुड से जुड़ी एक और दुखद खबर सामने आई है. मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन (Nitin Manmohan) का आज गुरुवार 29 दिसंबर को निधन हो गया. उनका मुंबई के अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां वे आईसीयू में भर्ती थे. उन्होंने बॉलीवुड की कई मशहूर फिल्मों को प्रोड्यूस किया था, जिनमें अनिल कपूर-श्रीदेवी स्टारर ‘लाडला’ भी शामिल है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नितिन मनमोहन को रविवार को दिल से संबंधित दिक्कतों के बाद अस्पताल ले जाया गया था. दिवंगत एक्टर मनमोहन उनके पिता थे, जिन्होंने ‘गुमनाम’, ‘ब्रह्मचारी’, ‘नया जमाना’ जैसी फिल्मों में यादगार रोल निभाए थे. नितिन मनमोहन को जब शनिवार शाम को हार्ट अटैक आया था, तब उन्हें तुरंत कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हॉस्पिटल से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि फिल्म प्रोड्यूसर को आईसीयू में एडमिट किया गया था. अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से हुई बातचीत में कहा था, ‘दिल से जुड़ी दिक्कतों के बाद, नितिन मनमोहन को रात को अस्पताल लाया गया था. वे आईसीयू में एडमिट हैं और उनकी स्थिति काफी गंभीर है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved