img-fluid

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन से आहत हुईं दिग्गज फिल्म अभिनेत्री सायरा बानो

December 27, 2024


मुंबई । पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन से (By the demise of former PM Manmohan Singh) दिग्गज फिल्म अभिनेत्री सायरा बानो (Veteran film actress Saira Banu) आहत हुईं (Hurt) । अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। अभिनेत्री ने यादों के पिटारे से दिलीप कुमार और मनमोहन सिंह से जुड़ा किस्सा निकाला और उसे प्रशंसकों के साथ साझा किया।


अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर के साथ लिखा, ”आज शब्दों से ज्यादा खामोशी की आवाज गूंज रही है। डॉक्टर मनमोहन सिंह एक ऐसे राजनेता थे, जिनकी गरिमा और समर्पण ने एक युग को परिभाषित किया। वह हमें छोड़कर चले गए। उनकी विरासत भारतीय इतिहास के पन्नों में दर्ज है। जो ज्ञान, परिस्थिति के अनुसार ढलने की खासियत और सबको साथ लेकर आगे बढ़ने के विश्वास को दर्शाता है।”

अभिनेत्री ने मनमोहन सिंह से जुड़ा एक किस्सा भी बताया, उन्होंने लिखा, “मुझे डॉक्टर सिंह के साथ दिलीप साहब और सुल्तान भाई (सुल्तान अहमद) के साथ हुई मुलाकात अच्छी तरह याद है, जब दिलीप साहब कार से बाहर निकले, तो मैं पूर्व प्रधानमंत्री को मुस्कान के साथ उनका स्वागत करते देख हैरान रह गई थी। इसके बाद जो सीन मेरे सामने आया, वह भी उतना ही दिल को छू लेने वाला था। बाद में जब हम उनके कमरे में दाखिल हुए, तो तस्वीरों में दिखाई देने वाली एक छोटी सी मेज के चारों ओर सिर्फ एक कुर्सी थी।”

बानो ने आगे बताया, “ बिना किसी हिचकिचाहट के डॉक्टर सिंह एक तरफ हट गए, दूसरी कुर्सी उठाई और विनम्रतापूर्वक दिलीप साहब को कुर्सी दे दी। यह सरल कार्य, सम्मान का यह भाव, उस व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ कहता है। आज पूरा देश उनकी विनम्रता, बुद्धिमत्ता को याद कर रहा है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।”

26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। पूर्व पीएम के निधन पर मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर, चिरंजीवी, रवि किशन समेत फिल्म जगत के तमाम सितारों ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Share:

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चित्रकार जुहैब खान ने कोयले से उनकी तस्वीर बनाकर अर्पित की श्रद्धांजलि

Fri Dec 27 , 2024
अमरोहा । चित्रकार जुहैब खान (Painter Zuhaib Khan) ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को (To former Prime Minister Manmohan Singh) कोयले से उनकी तस्वीर बनाकर (By making his Portrait with Coal) श्रद्धांजलि अर्पित की (Paid Tribute) । उत्तर प्रदेश के जुबैर समसामयिक घटनाओं पर आधारित अपनी चित्रकारी को लेकर चर्चा में रहते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved