भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों की एंट्री के बाद मालवा में BJP को एक और बड़ा झटका लगा। इंदौर-बदनावर के पूर्व विधायक और अपेक्स बैंक के अध्यक्ष रह चुके भंवर सिंह शेखावत (Bhanwar Singh Shekhawat) ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने शनिवार दोपहर भोपाल (Bhopal) में कांग्रेस (Congress) ज्वाइन (Join) की। शेखावत बोले- बीजेपी में कार्यकर्ता घुटन महसूस कर रहा है। अज्ञात भय पार्टी को अंदर से खाए जा रहा है। वहां बोलने की आजादी तक नहीं है। शेखावत इंदौर से भोपाल पहुंचे। यहां सुबह महेश जोशी के बंगले से पुत्र पिंटू जोशी के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे।
कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार भंवर सिंह शेखावत की कांग्रेस में एंट्री डॉ. गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) और बालमुकुंदसिंह गौतम ने कराई है। शेखावत को कांग्रेस में कैसे और कब एंट्री कराना है, इसकी कहानी बहुत पहले लिखी जा चुकी थी। बताते हैं कि क्षत्रिय नेता शेखावत को सिंधिया समर्थक रहे समंदरसिंह पटेल के साथ ही कांग्रेस ज्वाइन कराई जा रही थी।
बदनावर के स्थानीय कांग्रेस नेता इस पक्ष में नहीं थे और विरोध के कुछ पोस्टर्स वायरल हो गए। इसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने स्थानीय नेताओं को समझाने के बाद ही शेखावत को कांग्रेस ज्वाइन कराने का प्रोग्राम बनाया। बताया जा रहा है कि शेखावत कांग्रेस में एक ही शर्त पर आए है कि उन्हें या उनके बेटे को आगामी चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार बनाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved