दिग्गज अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) ने हिंदू त्यौहार को लेकर ऐसा बयान दे दिया है, जिस पर विवाद छिड़ गया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में करवाचौथ (karva chauth) के त्यौहार को अंधविश्वास और रूढ़िवादी बताते हुए अपने बयान में कहा कि किसी ने उनसे पूछा था कि वो करवाचौथ पर पति की सलामती के लिए व्रत रखती हैं या नहीं। इस पर उन्होंने कहा, ‘क्या मैं पागल हूं, जो ऐसा करूंगी?’ रत्ना पाठक (Ratna Pathak Shah) ने आगे कहा, ‘क्या ये भयानक नहीं है कि पढ़ी-लिखी आधुनिक महिलाएं भी करवाचौथ करती हैं।
वे पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं, जिससे उन्हें विधवा होने का कोप न झेलना पड़े। क्या भारतीय के संदर्भ में एक विधवा के लिए यह एक भयानक स्थिति नहीं है। क्या मुझे वो सब कुछ करना चाहिए, जो मुझे विधवापन से दूर रख सके, हैरत है। 21वीं सदी में भी हम इस तरह की बातें कर रहे हैं? हैरानी की बात है कि शिक्षित महिलाएं भी ऐसा कर रही हैं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved