मुंबईः हिंदी और मराठी सिनेमा दिग्गज अभिनेता (Actor) विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) अब इस दुनिया में नहीं रहे. वे 5 नवंबर से पुणे (Pune) के अस्पताल (Hospital) में निधन (Death) हो गया, जहां उनका इलाज चल रहा था. उनकी बॉडी के कई पार्ट्स ने काम करना बंद कर दिया था जिसके बाद उन्हें आईसीयू (ICU) में वेंटिलेटर (ventilator) पर रखा गया था. डॉक्टरों (Doctor) की तमाम कोशिशों के बावजूद एक्टर को बचाया ना जा सका और उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. अभिनेता के परिजनों ने उनके निधन की पुष्टि की है. मराठी से हिंदी जगत में उनके योगदान को भूलाया नहीं जा सकता है. उनके जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
एक्टर की पत्नी ने बताया था कि विक्रम गोखले का दिल और लीवर काम नहीं कर रहा था. उम्र संबंधित कई बीमारियों के चलते उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. दो दिन पहले ही अस्पताल के प्रवक्ता ने शिरिष यादकिकर ने बताया कि एक्टर की तबीयत में सुधार है. मगर 26 नवंबर को अचानक एक्टर की निधन की खबरों ने फैंस को शोक में डूबा दिया.
26 साल की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू किया था
विक्रम गोखले ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 26 साल की उम्र में 1971 में अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म परवाना से की थी. गोखले ने कई मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें 1990 की अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘अग्निपथ’ और 1999 में सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ शामिल हैं.
ग्लैमर जगत का जाना माना चेहरा थे विक्रम गोखले
विक्रम गोखले ने हम दिल दे चुके सनम, हे राम , तुम बिन, हिचकी और मिशन मंगल जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय के बदौलत तारीफ बटोरीं थी. उनकी आखिरी फिल्म इस साल रिलीज हुए शिल्पा शेट्टी की निकम्मा थी, जो कि इस साल 17 जून को रिलीज हुई थी. अपने दमदार अभिनय के लिए उन्हें 2010 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था. यह अवॉर्ड मराठी फिल्म ‘अनुमति’ के लिए दिया गया था. विक्रम गोखले न सिर्फ अच्छे और प्रतिष्ठित अभिनेता थे, बल्कि पुणे में एक्टिंग स्कूल भी चलाते थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved