हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) के जाने माने अभिनेता दिलीप कुमार (Actor Dilip Kumar) स्वास्थ्य कारणों के चलते मुंबई (Mumbai) के हिंदुजा अस्पताल (Hinduja Hospital) में भर्ती हुए हैं. वह रूटीन चेकअप के लिए भर्ती हुए हैं. दिलीप कुमार की पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Banu) ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दिलीप कुमार के स्वास्थ्य कारणों के चलते हम यहां रूटीन चेकअप के लिए आए हैं. ईश्वर की कृपा से हम जल्द से जल्द घर जाएंगे.
उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से सब ठीक रहा तो हम कल ही खार हिंदुजा नॉन कोविड अस्पताल से दिलीप कुमार के साथ घर चले जाएंगे. मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच किसी भी कारण से अस्पताल जाना खतरनाक है. उम्मीद है कि दिलीप कुमार स्वस्थ्य होकर जल्द ही सुरक्षित अपने घर वापस जाएंगे.
बता दें कि दिलीप कुमार 98 साल के हैं और इस साल कोरोना (Corona) संकट के चलते उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाया था. साल 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते उन्होंने अपने दो भाइयों को खोया है. उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी पत्नी सायरा बानो ने कहा था कि इस साल दिलीप साहब की उम्र तो बढ़ेगी, लेकिन शुभकामनाओं और शोर शराबे से वह दूर ही रहेंगे.
गौरतलब है कि दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान (Pakistan) में हुआ था और उनका पहला नाम यूसुफ खान (Yusuf Khan) था. बाद में उन्हें पर्दे पर दिलीप कुमार के नाम से शोहरत मिली. एक्टर ने अपना नाम एक प्रेड्यूसर के कहने पर बदला था, जिसके बाद उन्हें स्क्रीन पर दिलीप कुमार के नाम से लोग जानने लगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved