नई दिल्ली। भारत की इकलौती घरेलू डायरेक्ट सेलिंग कंपनी वेस्टीज (Direct Selling Company Vestige) मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने मेलाटोनिन ओरल स्प्रे लॉन्च (Melatonin Oral Spray Launched) करने का एलान किया है। यह अपनी तरह का एकमात्र प्रोडक्ट है, जिससे स्लीप साइकिल को नियमित करने और नींद की गुणवत्ता सुधारने में मदद मिलती है। यह कंपनी के न्यूट्रास्युटिकल प्रोडक्ट (nutraceutical product) की कैटेगरी में एक नया प्रोडक्ट है, जिससे अनिद्रा से जूझ रहे लोगों को मदद मिलेगी।
रातों को नींद नहीं आना कभी-कभार होने वाली घटना नहीं है, बल्कि कई लोगों को अक्सर इसका सामना करना पड़ता है। लाइफस्टाइल में आए बदलाव के कारण पर्याप्त नींद नहीं ले पाना कई लोगों के लिए परेशानी बन गया है। महामारी के कारण लाइफस्टाइल में आए बदलाव भी इसका कारण बन रहे हैं। देर तक काम करने, कंप्यूटर या स्मार्टफोन की स्क्रीन के सामने ज्यादा समय बिताने, तनाव, घर से काम करने, चिकित्सकीय परेशानियों और ट्रैवलिंग कुछ ऐसे कारण हैं, जो इस समस्या को और बिगाड़ देते हैं। नींद कम लेने से सुस्ती रहती है, ध्यान नहीं लगता है, चीजें याद रखने में दिक्कत होती है, शारीरिक गतिविधियां कम हो जाती है, भूख कम लगती है और चीजों को समझने में भी परेशानी आने लगती है।
कुल मिलाकर हमारी प्रोडक्टिविटी बढ़ती है।
प्रोडक्ट की लॉन्चिंग पर वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गौतम बाली ने कहा, ‘लॉकडाउन और राज्यों में लगे हुए कर्फ्यू से लाखों लोगों को घर के अंदर रहने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इससे एंजाइटी और स्ट्रेस बढ़ा है, जिससे नींद की गुणवत्ता खराब हुई है। चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक पिछले दो साल में नींद की परेशानी से जुड़ी कंसल्टेशन कॉल बहुत ज्यादा बढ़ी हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने ऐसा प्रोडक्ट बनाया है जो प्राकृतिक तरीके से नींद लाने में मदद करता है और स्लीप साइकिल को नियमित करता है। यह नॉन एडिक्टिव है और इसे अच्छी नींद लाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है, जिससे व्यक्ति सुबह जागने के बाद ताजगी और स्फूर्ति का अनुभव करे।’
सामान्य तौर पर जैसे-जैसे दिन ढलता है, शरीर में मेलाटोनिन का स्तर बढ़ना शुरू हो जाता है, क्योंकि हमारा पीनियल ग्लैंड देर शाम से ज्यादा हार्मोन स्रावित करना शुरू करता है। रात में इस ग्लैंड से सर्वाधिक मेलाटोनिन का स्राव होता है और पूरी रात इसका स्तर ज्यादा रहता है। सुबह होते ही पीनियल ग्लैंड मेलाटोनिन बनाना बंद कर देता है, जिससे हमारे शरीर को जागने और नए दिन की तैयारी का संदेश मिलता है। आसानी से प्रयोग हो सकने वाले इस स्प्रे को बेहतर स्वाद में तैयार किया गाय है और इससे नियमित स्लीप साइकिल के साथ-साथ गहरी एवं आरामदायक नींद सुनिश्चित होती है। इसकी कीमत 460 रुपये रखी गई है। और 20 जनवरी 2022 से निकटतम वेस्टीज वितरक के पास उपलब्ध होगा।
वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के बारे में
2004 में स्थापित वेस्टीज भारत की अग्रणी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में शुमार है। वेस्टीज भारत में अपने 3500 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट के जरिये वेलनेस, हेल्थ, हाइजीन, होम एवं ब्यूटी सेग्मेंट के 300 से ज्यादा उत्पादों की बिक्री करती है। इसका कारोबार भारत समेत छह अंतरराष्ट्रीय बाजारों बहरीन, बांग्लादेश, सऊदी अरब, ओमान और यूएई में फैला है। डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों की प्रतिष्ठित ग्लोबल रैंकिंग डीएसएन ग्लोबल 100 की 2021 की सूची में कंपनी को 36वां स्थान मिला है। इस कंपनी का संचालन डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में क्रांति लाने वाले स्वदेशी व अनूठे बिजनेस मॉडल तैयार करने वाले प्रतिष्ठित लोग कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved