नई दिल्ली (New Delhi)। वॉट्सऐप, चैटिंग (whatsapp, chatting)को मजेदार बनाने के लिए नया फीचर (new feature)लाया है। इस फीचर का नाम सजेस्टेड कॉन्टैक्ट्स (Suggested Contacts)है। यह फीचर यूजर्स (feature users)को उन कॉन्टैक्ट्स (contacts)के नाम दिखाएगा जिनसे यूजर कम या कभी बात नहीं करते। यह फीचर ऐसे कॉन्टैक्ट्स से कनेक्टेड रहने में यूजर्स की काफी मदद करेगा। इस फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी।
वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने चैटिंग को मजेदार बनाने वाले एक नए फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर का नाम- Suggested Contacts है। कई बार हम अपने फोन में मौजूद कुछ कॉन्टैक्ट्स को भूल जाते हैं। नया फीचर इन्हीं कॉन्टैक्स के नाम सुझाएगा। सजेस्टेड कॉन्टैक्ट फीचर के बारे में WABetaInfo ने जानकारी दी। WABetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। सजेस्टेड कॉन्टैक्ट्स का ऑप्शन चैट लिस्ट में मिलेगा। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस नए फीचर को देख सकते हैं।
📝 WhatsApp beta for iOS 24.8.10.70: what's new?
WhatsApp is rolling out a feature to suggest contacts to chat with, and it’s available to some beta testers!https://t.co/3P62Q4MXYp pic.twitter.com/ELZ6NDgoHt
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 9, 2024
इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये उन कॉन्टैक्ट्स से चैट करने की याद दिलाता है, जिन्हें यूजर गलती से भूल गए हैं। इससे यूजर्स को एक-दूसरे से कनेक्ट रहने में भी आसानी होगी। आमतौर पर सभी यूजर गिनती के कुछ कॉन्टैक्ट्स से ही चैट करते हैं। इन यूजर्स के नाम चैट लिस्ट में ऊपर रहते हैं, जिससे बाकी कॉन्टैक्ट्स न चाहते हुए भी मिस हो जाते हैं।
इन यूजर्स के लिए आया अपडेट
WABetaInfo ने इस नए फीचर को WhatsApp beta for iOS 24.8.10.70 में देखा। यह अपडेट टेस्ट फ्लाइट ऐप पर उपलब्ध है। कंपनी ने इस फीचर को अभी उन्हीं बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया है, जो टेस्ट फ्लाइट ऐप से वॉट्सऐप फॉर iOS के लेटेस्ट वर्जन को इंस्टॉल करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी बीटा टेस्टिंग के बाद iOS के ग्लोबल यूजर्स के लिए इसे रोलआउट करना शुरू करेगी। ऐंड्रॉयड यूजर्स को इस जबर्दस्त फीचर के लिए थोड़े दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।
📝 WhatsApp for iOS 24.7.75: what's new?
WhatsApp is widely rolling out a feature to quickly open the photo library to everyone!https://t.co/ajuoaxTiT5 pic.twitter.com/m4fJkY0xEx
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 7, 2024
फोटो गैलरी को ऐक्सेस करने के लिए नया फीचर
वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी भी WABetaInfo ने दी है। वॉट्सऐप अब यूजर्स को चैट बार के बगल में फोन की फोटो गैलरी को ऐक्सेस करने का शॉर्टकट दे रहा है। फोटो गैलरी को ऐक्सेस करने के लिए यहां आपको ‘+’ का आइकन देखने को मिलेगा।
कंपनी ने इस फीचर को अभी WhatsApp for iOS 24.7.75 में उपलब्ध कराया है। धीरे-धीरे यह इस ओएस की सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। ऐंड्रॉयड के लिए भी कंपनी इसे जल्द रिलीज कर सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved