img-fluid

दिल्ली में एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया, ED अफसर बनकर बदमाशों ने घर से 3.20 करोड़ रुपये लूटे

October 15, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । राजधानी दिल्ली (capital Delhi)में लूट का एक बेहद सनसनीखेज (sensational)मामला सामने आया है। बाबा हरिदास नगर इलाके (the areas)में कार सवार बदमाशों (scoundrels)ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारी बनकर 3.20 करोड़ रुपये लूट (loot)लिए। घटना शुक्रवार रात की है। हालांकि, पीसीआर वैन ने सूचना मिलने पर एक कार को रोक कर 70 लाख रुपये नरेला में बरामद कर लिए।


नजफगढ़ निवासी 25 वर्षीय सुंदर (परिवर्तित नाम) गुरुग्राम स्थित निजी क्षेत्र के बैंक में काम करता है। उसने गालिब पुर गांव में स्थित अपनी ढाई एकड़ जमीन का सौदा 4.70 करोड़ रुपये में कर दिया था। एक माह पहले उसे 3.20 करोड़ रुपये नकद और शेष 47 लाख एवं 69 लाख रुपये के चेक से भुगतान किया गया था। पीड़ित ने सारी नकदी अपने घर में रखी हुई थी।

पीड़ित सुंदर ने बताया कि वह शुक्रवार रात करीब 8 बजे घर के पास अंडा खाने गया था, तभी दो कार में सवार 5-6 लोग उसके पास आए। उन्होंने खुद को ईडी के अधिकारी बताते हुए जबरन उसे अपनी कार में बैठा लिया। कार में बैठाकर बदमाश उसे मित्राऊं एवं सुरखपुर इलाके में करीब दो घंटे तक घूमते रहे। उन्होंने पीड़ित को धमकाया और उसके घर ले गए।

बेड से निकाले रुपये

पीड़ित को घर ले जाकर आरोपियों ने कहा कि सुंदर के पास अवैध रकम है, जिसे वे जब्त करने आए हैं। बदमाशों ने बेड के अंदर रखे 3.20 करोड़ रुपये निकाल लिए। पीड़ित और उसकी मां के फोन भी ले लिए। इसके बाद उन्होंने सुंदर को मित्राऊं गांव के पास पेट्रोल पंप पर छोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने नरेला इलाके में कार को रोका और 70 लाख रुपये बरामद कर लिए। आरोपी कार चालक की पहचान 29 वर्षीय अमित के तौर पर हुई है। अमित ने बताया कि उसे फौजी नाम के शख्स ने चार-पांच लड़कों को लाने के लिए कहा था। सभी ने रुपयों का बंटवारा किया।

Share:

इजरायली राजदूत ने कसा तंज, भारत वर्सेस पाक के बीच खेले गए मैच की जीत हमास आतंकियों को समर्पित नही कर पाया पाकिस्‍तान

Sun Oct 15 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । टीम इंडिया (team india)ने आईसीसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान (Pakistan)को अहमदाबाद में सात विकेटों से हरा दिया। टॉस हारकर (after losing)पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान (Pakistan)की टीम महज 191 रनों पर ऑल आउट हो गई, जवाब में रोहित शर्मा की 86 रनों की कप्तानी पारी के बदौलत भारत ने तीन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved