img-fluid

गुजरात की इन दो लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिहाज से बहुत कम वोटिंग, जानें आंकड़े

May 08, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah)के गृह क्षेत्र गुजरात(Home Region Gujarat) में मंगलवार को 25 सीटों के लिए मतदान (vote)हुआ । इन सीटों पर वोटिंग का प्रतिशत कापी कम होना बताया गया है। हालांकि निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में 57 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया। यह आंकड़ा पिछले लोकसभा चुनावों से काफी कम है। साल 2019 में कुल मतदान लगभग 64.11 फीसदी जबकि 2014 में 63.66 फीसदी दर्ज किया गया था। सनद रहे 2014 और 2019 के आम चुनावों में भाजपा ने गुजरात में सभी 26 सीटें जीतकर क्लीन स्वीप किया था।

गुजरात पारंपरिक रूप से भाजपा का गढ़ रहा है। भरूच में सबसे अधिक 68.75 फीसदी मतदान रिकॉर्ड हुआ। भरूच से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और डेडियापाड़ा से मौजूदा विधायक चैतर वसावा भाजपा के मनसुख वसावा के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। भाजपा ने 1998 से मनसुख वसावा के साथ लगातार सात बार भरूच सीट बरकरार रखी है। यह लोकसभा सीट AAP और कांग्रेस के बीच सीट-बंटवारे समझौते के तहत आम आदमी पार्टी को आवंटित की गई थी।


कांग्रेस ने गुजरात की 26 सीटों में से 24 पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि AAP ने भरूच और भावनगर सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। साल 2019 के चुनाव में भरूच में 73.49 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया था। दूसरे नंबर पर वलसाड सीट रही जहां 68.66 फीसदी मतदान हुआ। साल 2019 में वलसाड़ लोकसभा सीट पर 75 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया था। भरूच और वलसाड दोनों आदिवासी बहुल क्षेत्र हैं। वलसाड में वंसदा के निवर्तमान विधायक अनंत पटेल मैदान में हैं। वह भाजपा के धवल पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

भरूच, वलसाड, बारडोली में 61.01 फीसदी, बनासकांठा में 64.48%, छोटा उदेपुर में 64.69%, साबरकांठा 61.14% और वडोदरा 61.33% फीसदी मतदान हुआ। ये ऐसी लोकसभा सीटें हैं जहां अपेक्षाकृत अधिक मतदात दर्ज हुआ है। ये ज्यादातर आदिवासी बहुल इलाके हैं। राजकोट में 58.28%, जामनगर में 54.32% और जूनागढ़ में 58.80% मतदान प्रतिशत बहुत अधिक नहीं रहा। राजनीतिक विश्लेषक जय म्रुग (Jai Mrug) ने कहा कि राजपूत विरोध को देखते हुए भाजपा इन सीटों पर आरामदायक स्थिति में खुद को मान सकती है।

सबसे कम मतदान अमरेली में 46.11 फीसदी और अहमदाबाद पूर्व 49.95% में हुआ। सोमनाथ जिले के वन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर 100 फीसदी मतदान हुआ। इसके एकमात्र पंजीकृत मतदाता महंत हरिदासजी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं गुजरात में पांच राज्य विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में कुल मिलाकर औसत लगभग 60 फीसदी मतदान हुआ। वाघोडिया में 70.20%, पोरबंदर में 57.78%, मनावदर में 53.93%, खंभात में 59.90% और विजापुर में 59.47% मतदान हुआ।

Share:

भरूच के इन 3 गांवों ने किया मतदान का बहिष्‍कार, जानें वोट न करने का क्या कारण?

Wed May 8 , 2024
नई दिल्‍ली । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)में शत प्रतिशत वोटिंग हो इसलिए निर्वाचन आयोग (Election Commission)मतदाताओं को जागृक भी कर रहा है वहीं कई गांवों में वोटिंग का बायकॉट (Boycott of voting)भी किया जा रहा है । ऐसा ही मामला गुजरात(Gujarat) के 3 गांवों के करीब एक हजार मतदाताओं ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved