• img-fluid

    Guru Pushya Nakshatra: दिवाली से पहले बना खरीदारी का बेहद शुभ संयोग, 60 साल बाद आया है ऐसा मौका

  • October 19, 2021

    डेस्क: दिवाली (Diwali) के मौके पर ढेर सारी खरीदारी करने की परंपरा सालों पुरानी है. इस मौके पर लक्ष्‍मी पूजा (Laxmi Puja) में पहनने के लिए नए कपड़ों के अलावा गाड़ी, इलेक्‍ट्रानिक आइटम्‍स, ज्‍वेलरी जैसी तमाम चीजें भी खरीदी (Shopping) जाती हैं. 5 दिन चलने वाले इस त्‍योहार (Festival) में अक्‍सर धन तेरस के दिन सबसे ज्‍यादा शॉपिंग की जाती है लेकिन इस साल धन तेरस से पहले ही खरीदारी करने का बेहद शुभ संयोग बन रहा है.

    दीवाली की खरीदारी के लिए कई दिन पहले से बाजार सज कर तैयार हो जाते हैं, ताकि लोग अपनी पसंद की ढेर सारी चीजें खरीद सकें लेकिन इस साल लोगों को यह मौका दीवाली से पहले ही मिलने जा रहा है. 60 साल के बाद गुरु पुष्‍य नक्षत्र शनि-गुरु की युति में बन रहा है, जो कि बहुत शुभ होता है.

    28 अक्टूबर को मकर राशि में शनि-गुरु की युति रहने से पुष्य नक्षत्र बहुत शुभ फलदायी रहेगा. इसके अलावा इसी दिन सुबह 6:33 से 9:42 तक सर्वार्थसिद्धि योग भी रहेगा.


    ज्‍योतिष के मुताबिक गुरु पुष्‍य नक्षत्र में की गई खरीदी बेहद शुभ होती है. उस पर मकर राशि में शनि-गुरु की युति के दौरान गुरु पुष्‍य नक्षत्र होना इसके शुभ फल को और बढ़ा देता है. पुष्य नक्षत्र पर शनि और गुरु की कृपा रहने के कारण इसे नक्षत्रों का राजा माना जाता है. इस बार इस नक्षत्र पर यह दोनों ग्रह एक ही राशि में रहेंगे जो कि बहुत लाभ कराने वाली स्थिति होगी.

    इस शुभ संयोग में घर-संपत्ति, सोना-चांदी, गाड़ी, इलेक्ट्रानिक्स आइटम्स, फर्नीचर आदि खरीद सकते हैं. इसके अलावा बहीखाते खरीदने के लिए यह दिन बहुत ही शुभ है.

    खरीदी के अलावा निवेश के लिहाज से भी यह दिन सर्वश्रेष्‍ठ साबित होगा. 28 अक्‍टूबर को बीमा पॉलिसी ले सकते हैं. शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो लोहा, सीमेंट, ऑयल कंपनी, कपड़ा, इलेक्ट्रानिक्स से जुड़ी कंपनियों के शेयर लाभ कराएंगे.

    Share:

    Vegetable Price Hike: महंगाई ने फिर बिगाड़ा आम आदमी का बजट, 100 रुपये में मिल रहा धनिया का 1 बंडल

    Tue Oct 19 , 2021
    नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है और लगातार बढ़ रही महंगाई (Vegetable Price Hike) ने आम लोगों की जेब ढीली कर दी है. देश भर में सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है. मुंबई की मंडी से लेकर दिल्ली के बाजारों में सब्जियों की कीमत में आग लगी हुई है. टमाटर और प्याज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved