img-fluid

चर्चित बेहमई हत्याकांड में 43 साल बाद फैसला, फूलन देवी समेत 34 लोग थे आरोपी, 1 को उम्रकैद

February 14, 2024

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात (Kanpur Dehat of Uttar Pradesh) के चर्चित बेहमई हत्याकांड मामले में 43 साल बाद फैसला आ गया है. इस मामले में एक आरोपी को उम्रकैद की सजा (One accused sentenced to life imprisonment) सुनाई गई है जबकि एक आरोपी को बरी कर दिया गया है. कानपुर देहात के बेहमई मामले  (Unruly cases of Kanpur Dehat)में बुधवार को कानपुर देहात की एंटी डकैती कोर्ट ने सजा सुनाते हुए एक आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने एक आरोपी को बरी कर दिया है. मामले में वादी के साथ मुख्य आरोपी फूलन देवी सहित कई आरोपियों की मौत हो चुकी है. इस घटना में कुल 34 लोगो को आरोपी बनाया था.

अदालत ने जेल में बंद दो आरोपियों में एक आरोपी श्याम बाबू को बेहमई कांड में दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई जबकि एक आरोपी विश्वनाथ को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया. कानपुर देहात के राजपुर थाना थाना क्षेत्र के यमुना किनारे बसे बेहमई गांव में 14 फरवरी 1981 को डकैत रही फूलन देवी ने लाइन से खड़ा करके 20 लोगो की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मारने वाले सभी ठाकुर थे. इस घटना के बाद देश व विदेश में इस घटना की चर्चा थी.


कई विदेशी मीडिया ने भी जिले में डेरा डाला लिया था और वही जब सारा गांव ज़िला इस घटना से कांप रहा था तो वही गांव के ही रहने वाले राजाराम मुकदमा लिखावाने के लिए आगे आए थे. उन्होंने फूलन देवी और मुस्तकीम समेत 14 को नामजद कराते हुए 36 डकैतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन पूरे देश को दहला देने वाला बेहमई कांड लचर पैरवी और कानूनी दांव पेंच में ऐसा उलझा कि 42 सालों में भी पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाया था.

वही बहुचर्चित मुकदमे में नामजद अधिकांश डकैतों के साथ ही 28 गवाहों की मौत हो चुकी थी. वादी राजाराम हर तारीख पर न्याय पाने की आस में हर तारीख पर माती कोर्ट आते थे और सुनवाई के लिए जिला न्यायालय पहुंचते थे. लेकिन न्याय की आस लिए वादी राजाराम की भी मौत हो चुकी है.

Share:

पहलवान साक्षी मलिक ने सरकार को फिर दी आंदोलन करने की वॉर्निंग, कहा- हमें मजबूर ना करें...

Wed Feb 14 , 2024
नई दिल्ली: इन दिनों किसान आंदोलन (farmers movement) अपने जोरों पर है और सभी किसान राजधानी दिल्ली में एंट्री की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. किसान दिल्ली तक कूच ना कर सकें इसके लिए पुलिस द्वारा दिल्ली के बॉर्डर्स को सील कर दिया (Delhi’s borders sealed) गया है. मगर इसी बीच केंद्र सरकार (Central government) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved