11 सितंबर से शुरू होगा नई ट्रेन का संचालन
इंदौर। रेलवे द्वारा शुरू की जा रही वेरावल-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस (Veraval-Banaras Weekly Express) का फायदा इंदौर के लोग भी ले सकेंगे। यह ट्रेन रतलाम और नागदा होकर गुजरेगी। 11 सितंबर से ट्रेन चलना शुरू होगी और पहली बार यह स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी।
वेरावल-बनारस सुपरफास्ट (Veraval-Banaras Superfast) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 11 सितंबर को सुबह 4.15 बजे वेरावल से चलकर रात 7.10 बजे रतलाम और रात 8.28 बजे नागदा होते हुए अगले दिन 12 सितंबर को दोपहर 2.35 बजे बनारस पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 सितंबर से नियमित हो जाएगी और हर सोमवार सुबह 4.15 बजे वेरावल से चलकर मंगलवार दोपहर 2.35 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में बनारस-वेरावल साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस बनारस से हर बुधवार सुबह 7.30 बजे चलकर देर रात नागदा और रतलाम होते हुए अगले दिन शाम 6.45 बजे वेरावल पहुंचेगी। बनारस से यह ट्रेन 13 सितंबर से नियमित सेवा के रूप में चलने लगेगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन जूनागढ़, जेतलसर, वाडिया देवली, कुंकावाव, चीतल, खिजडिय़ा, लाठी, ढोला जं., बोटाद, धंधुका, सरखेज, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, शामगढ़, कोटा, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट, इटावा, गोविंदपुरी और प्रयागराज स्टेशनों (Junagadh, Jetalsar, Wadia Deoli, Kunkavav, Chital, Khijadiya, Lathi, Dhola Jn., Botad, Dhandhuka, Sarkhej, Ahmedabad, Nadiad, Anand, Chhayapuri, Godhra, Ratlam, Nagda, Shamgarh, Kota, Gangapur City, Agra Fort, Etawah. , Govindpuri and Prayagraj stations) पर रुकेगी। ट्रेन में एसी फस्र्ट क्लास, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। बुकिंग 10 सितंबर, जबकि नियमित सेवा के रूप में ट्रेन संख्या की बुकिंग 13 सितंबर से शुरू होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved