• img-fluid

    मकर राशि में आज वक्री होंगें शुक्र, देखें राशियों पर कैसा होगा प्रभाव

  • December 19, 2021

    नई दिल्‍ली। वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह (planet venus) को काफी महत्व दिया जाता है। जब शुक्र देव किसी भी राशि में अपनी उल्टी चाल शुरू करते हैं, तो इसका प्रभाव कुछ राशियों के लिए शुभ प्रभाव लेकर आता है, तो कुछ राशियों के लिए अशुभ। हालांकि शुक्र को शुभ ग्रह माना जाता है। इसकी शुभ दृष्टि जिस भाव पर भी पड़ती है, उस भाव से संबंधित शुभ फल मिलते हैं। जिस जातक की कुंडली में शुक्र अच्छी स्थिति में हैं, उन्हें धन, वैभव, ऐश्वर्य और समस्त सुख प्रदान करते हैं। वहीं शुक्र की अशुभ स्थिति जातकों को गुप्त रोगों से पीड़ित, जीवन में प्रेम और सुख सुविधाओं से वंचित कर सकती है। आज 19 दिसंबर को शुक्र की मकर राशि (Capricorn) में उल्टी चाल शुरू हो रही है। जिसका प्रभाव हर जातक के जीवन पर पड़ने वाला है।

    शाम को मकर में वक्री हो रहे शुक्र देव
    शुक्र ग्रह आज 19 दिसंबर 2021 को अपने मित्र शनि की राशि (Saturn’s zodiac) मकर में वक्री हो रहे हैं। शाम 4 बजकर 32 मिनट पर शुक्र अपनी मार्गी अवस्था से वक्री अवस्था (retrograde state) में आ जाएंगे और अपनी वक्री चाल का प्रभाव सभी प्राणियों पर डालने लगेंगे। इनकी यह वक्री चाल 29 जनवरी 2022 दोपहर 2 बजे तक रहेगी और उसके बाद यह मार्गी हो जाएंगे। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि शुक्र वृषभ (Venus Taurus) और तुला राशियों के स्वामी हैं। शुक्र देव मीन राशि में अपनी उच्च राशि में तथा कन्या राशि में अपनी नीच राशि में स्थित माने जाते हैं। यह सुख और समृद्धि के कारक भी हैं, जो जीवन में प्रेम प्राप्ति का कारण बनते हैं।

    इन राशियों के लिए शुभ शुक्र की ये चाल
    शुक्र ग्रह (planet venus) की राशि मकर में उल्टी चाल मेष, वृषभ, कन्या, तुला, धनु, मकर और मीन राशि के जातकों के लिए शुभ मानी जा रही है।

    धनु राशि के लिए शुक्र की वक्री स्थिति से आपके बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी और उधार दिया हुआ धन भी वापस लौट सकता है। वहीं मीन राशि (Pisces) के लोगों के लिए शुक्र ग्रह की ये चाल आर्थिक दृष्टिकोण से सोने पर सुहागा जैसा रहेगी।


    इनके लिए अशुभ
    शुक्र देव की उल्टी चाल 5 राशि के जातकों के जीवन में उथल पुथल मचाएगी। इनमें मिथुन राशि के लिए शुक्र की वक्री चाल आपकी राशि से अष्टम भाव में होने जा रही है, जो आपको भविष्य में होने वाली घटनाओं के प्रति चिंतित बनाएगी। कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र (Vesper) की वक्री चाल अप्रत्याशित रहेगी। सिंह, वृश्चिक और कुंभ राशि के जातकों के लिए भी शुक्र की वक्री चाल शुभ नहीं मानी जा रही है।

    नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

    Share:

    IND vs SA: प्रैक्टिस में Virat Kohli ने लगाए ऐसे करारे शॉट, साउथ अफ्रीका टीम की उड़ी नींद

    Sun Dec 19 , 2021
    नई दिल्ली: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर जहां टीम 26 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया अभी तक साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है और टीम ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है. बीसीसीआई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved