नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में शुक्र के राशि परिवर्तन (Venus zodiac change) का महत्व है, 31 मार्च 2022 को सुबह 08 बजकर 55 मिनट पर शनि की राशि कुंभ में शुक्र गोचर कर जाएंगे। शुक्र इस राशि में अप्रैल 2022 की शाम तक इसी राशि में रहेंगे। इसके बाद यह मीन राशि में गोचर कर जाएंगे। शुक्र को रोमांस, वैवाहिक जीवन, धन, संपत्ति (Romance, Married Life, Wealth, Property) आदि का कारक माना जाता था। शुक्र गोचर का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, शुक्र राशि परिवर्तन (Venus zodiac change) का 3 राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा। शुक्रदेव के प्रभाव से इन राशि वालों को जबरदस्त लाभ होगा।
मेष – मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र एकादश यानी आय और लाभ भाव में गोचर करेंगे। गोचर काल में मेष राशि के जातकों को आर्थिक रूप से लाभ होगा। इस दौरान आपकी आय में वृद्धि होगी। जीवन में सुख-समृद्धि आएगी और धन लाभ होगा।
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र भाग्य, उच्च शिक्षा और धर्म के नवम भाव में विराजमान होंगे। ज्योतिष के अनुसार, पंचम व नवम भाव का संबंध मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा। इस दौरान आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। व्यापारियों को मुनाफा होने की संभावना है। निवेश के लिए समय उत्तम रहेगा।
मकर– मकर राशि वालों के लिए शुक्र गोचर लाभकारी साबित होगा। इस दौरान शुक्र आपकी राशि के दूसरे यानी धन, परिवार व संवाद भाव में विराजमान रहेंगे। गोचर काल में व्यापारियों को शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। रूका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। इस दौरान साझेदारी में किया गया काम लाभकारी रहेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved